- फव्वारा चौक क्षेत्र में कल दोपहर हुई थी घटना-परिवार ने पाँच लोगों पर लगाए आरोप
उज्जैन। फव्वारा चौक स्थित देव साहब की गली में रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यापारी के पुत्र ने कल दोपहर में खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने देखा तो उसका शव फंदे पर झूलता मिला। मृतक परिजनों ने उसके दोस्तों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके पुत्र को सट्टे की लत लगाकर कर्ज में डुबो दिया था। खाराकुआ थानाप्रभारी के.के. तिवारी ने बताया कि फव्वारा चौक के समीप देव साहब की गली में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी सुधीर कुमार जैन के पुत्र लवनेश उम्र 22 साल कल दोपहर अपने घर पहुँचा और खाना खाने के बाद अपने कमरे चला गया। जहाँ पर उसने जहर खा लिया और कुछ देर बाद उसकी हालत बिगडऩे लगी। जब उसकी माँ कमरे में पहुँची तो वह उल्टियाँ करता मिला। इसके बाद अन्य परिजन आ गए और तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के रिश्तेदार संजय जैन ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से अपने घर नहीं जा रहा था क्योंकि उस पर 40 लाख से अधिक का कर्जा हो गया था और उसके पिता 20 लाख का कर्जा चुका चुके थे और बाकी कर्ज चुकाने के लिए वे मकान गिरवी रखने की तैयारी में थे। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसके पाँच दोस्तों ने उसे सट्टे की लत लगा दी थी और सट्टा लगाने के लिए वही लोग उसे 10 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दिलवा रहे थे। लगातार कर्ज ले लेकर लवनेश ने 40 लाख रुपए कर्ज कर लिया था और वे 20 लाख रुपए कर्जदारों को दे चुके थे और बाकी चुकाने के लिए मकान गिरवी रखने वाले थे। इधर उन्होंने बताया कि कर्जदारों के डर से लवनेश पिछले दो दिन से घर से भी बाहर नहीं निकल रहा था। पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद मामले में जाँच शुरू कर दी है। शाम को मृतक के परिजन कर्ज देने वाले 5 लोगों के नाम पुलिस को सौंपेंगे जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।