• img-fluid

    दामाद ने ससुराल पहुंचकर पत्नि से मिलने मचाया उत्पात

  • July 25, 2021

    • दोनों पक्षों में हुई मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज

    जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्रातंर्गत बिलहरी में एक युवक बीती रात अपने ससुराल पहुंचा और पत्नि से मिलने की जिद करते हुए जमकर हंगामा मचाया। वहीं उसके ससुराल पक्ष वालों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई। जिसकी शिकायत दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में दर्ज करायी गई है।
    पुलिस ने बताया कि बीती रात लगभग 00-45 बजे कमलेश धूधिया उम्र 42 वर्ष निवासी माडल टाउन मझार के सामने बिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी पत्नी रोशनी धूधिया जो शम्भू चाचा के घर में 2 दिन से रह रही है। जिससे मिलने रात लगभग 11-15 बजे शम्भू बनौतिया के घर अपने ससुराल गया था एवं बोला कि उसकी पत्नी से मिलने दो। इसी बात पर शम्भू बनौतिया एवं अमर बनौतिया गाली गलौज करने लगे। उसने गालियां देने से मना किया तो दोनों ने झूझाझपटी कर जमीन पर उसे पटक दिया एवं हाथ मरोड़ दिया। जिससे उसकी जेब में रखा मोबाइल गिरकर टूट गया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो दोनों जान से मारने की धमकी दी है। वहीं दीपंाशु बनौतिया उम्र 23 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास लकी किराना स्टोर के पास बिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि बीती रात लगभग 11 बजे उसका फूफा कमलेश धूधिया उसके घर के सामने खड़े होकर गाली गलौज करते हुये बोल रहा था कि मेरी पत्नी रोशनी धूधिया से मिलवाओ 2 दिन से आपके घर में है। उसने गाली देने से मना किया तो टाईल्स फैंककर मारा, जिससे उसे वायें हाथ की कलाई में चोट आयी। उसके चाचा अनुराग बनौतिया एवं शम्भू बनौतिया ने बीच बचाव किया तो फूफा कमलेश जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

    Share:

    Corona Guideline के तहत शुरु हुई PCS की Exam

    Sun Jul 25 , 2021
    शहर में 55 केन्द्रों में 22 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल जबलपुर। मप्र लोक सेवा आयोग द्धारा आयोजित राज्य सेवा व राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार 25 जुलाई को प्रारंभ हुई। उक्त परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी, जिसमें सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व दोपहर 2.15 से शाम 4.15 तक। उक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved