• img-fluid

    बेटा रजिस्ट्री कराने गया था पिता ने मौत को गले लगा लिया

  • December 09, 2023

    इंदौर। बेटा रजिस्ट्रार कार्यालय गया हुआ था और लाइनमैन पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। गोपाल पिता रामसिंह निवासी चितावद को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। परिजन ने बताया कि गोपाल गीता भवन एमपीईबी के कार्यालय में पदस्थ था। बीते दिनों ही देवगुराडिय़ा में उसने एक फ्लैट लिया था, जिसके कागज लेकर बेटा रजिस्ट्रार कार्यालय गया हुआ था। गोपाल की पत्नी भी घर पर नहीं थी और बेटी छत पर चली गई थी। इस बीच उसने फांसी लगा ली। यह साफ नहीं हुआ है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। भंवरकुआं पुलिस मामले की जांच में लगी है।


    मैरिज गार्डन के पास युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला
    एक युवक अचेत अवस्था में मैरिज गार्डन के पास मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत बता दिया। उसकी मौत कैसे हुई यह रहस्य बना हुआ है। दरअसल सुंदरनगर के रहने वाले राहुल पिता मनोहर के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है, ताकि मौत के कारण का पता चल सके। राहुल केटरिंग का काम करता था। उसका शव हीरानगर क्षेत्र में मिलन गार्डन के बाहर मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ होगी। इस मामले में आगे की जांच हीरानगर पुलिस कर रही है। पुलिस परिजनों और परिचितों के बयान भी लेगी।

    Share:

    घर में घुसकर डकैती में तीन भाइयों सहित यूपी के पांच बदमाशों को सजा

    Sat Dec 9 , 2023
    धमकाकर जेवरात और नकदी लूटे थे इंदौर (Indore): घर में घुसकर डकैती के मामले में 28वे अपर सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सोनी की कोर्ट ने तीन भाइयों सहित यूपी के पांच बदमाशों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई है. इनके नाम खालिद उर्फ राज पिता आरिफ, उसके दो भाई तस्लीम उर्फ चौधरी व वासिम उर्फ मक्खू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved