श्योपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले (Sheopur district) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक बेटे (Son) ने अपनी विधवा मां (widow mother) की हत्या (murder) कर दी और शव को दीवार में चुनवा दिया। हैरान कर देने वाली बात ये है की बेटे ने अपना जुर्म छुपाने के लिए थाने जाकर मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। लेकिन पुलिस को बेटे पर शक होने के चलते उससे कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में बेटे ने जुर्म को कबूल कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के एक युवक ने 6 मई को अपनी मां के लापता होने की शिकायत कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच की और शिकायतकर्ता बेटे से ही पूछताछ की तो मामला खुल गया। आरोपी दीपक से बुधवार की रात शक के आधार पर पूछताछ की गई। शुरू में वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने मां की हत्या की बात स्वीकार की।
उसने जायदाद के लालच में मां की हत्या की और उसके बाद शव को दीवार में चुनवा दिया। बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बता दें कि ये हत्या कांड शहर के रेलवे कॉलोनी इलाके में घटी है। इस मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा ये भी हुआ है कि उसे महिला बचपन में अपने बुढ़ापे का सहारा समझकर एक अनाथ आश्रम से गोद लिया था। फिलहाल, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फेल गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved