देहरादून। पर्यटन स्थल (Tourist Spot) धनोल्टी (Dhanaulti) सहित फल पट्टी क्षेत्र, मसूरी (Mussoorie) के लालटिब्बा, बुरांशखंडा, सुवाखोली क्षेत्र, चकराता (Chakrata) व आसपास के इलाकों में हुए हिमपात (Snowfall) से पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक गया (Snow cover) है। उधर, लोखंडी में भारी बर्फबारी के बाद रास्तों से लेकर घर-मकान, पेड़-पौधे बर्फ से ढक गए हैं। बर्फबारी का लुत्फ उठाने (To Enjoy) के लिए क्षेत्र में पर्यटकों (Tourists) की भारी भीड़ जुट रही है।
धनोल्टी, सुरकंडा देवी मंदिर, कद्दूखाल, काणाताला, जड़ीपाणी, चोपडिय़ाली, सेम-मुखेम और भिलंगना ब्लाक के कई क्षेत्रों में सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी देखने के लिए रविवार को भी पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है, जिससे कई बार जाम की स्थिति भी बन रही है। मौसम के बदले मिजाज का दून के युवाओं ने जमकर लुत्फ उठाया। सुबह-सुबह ही युवा पूरी तैयारी के साथ बर्फबारी का मजा लेने के लिए मसूरी, धनोल्टी की ओर निकल गए।
मालदेवता की तरफ भी युवा सैर सपाटे पर निकले। इस बीच जगह-जगह चाय की टपरी पर खासकर युवाओं की जमकर भीड़ लगी रही। पर्यटकों ने धनोल्टी पहुंचकर बर्फ का लुत्फ उठाया। भारी बर्फबारी होने के कारण चंबा-मसूरी मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया। मार्ग खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved