डॉक्टर भी सांप को देखकर चौंके, सांप पहले बच्चों पर निकला और फिर मां को काटा
इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में ड्यूटी डॉक्टर (Doctor) उस समय चौंक गए जब एक दंपति पीथमपुर (Pithampur) से एक बोतल में सांप को बंद कर पहुंचे और बोले कि मेरी पत्नी को इस सांप ने काट लिया है। बताते हैं कि यह सांप पहले उनके बच्चे के ऊपर से गुजर गया था, लेकिन मां को अंधेरे में नहीं दिखा। बाद में उसने मां को डंस लिया।
मिली जानकारी के अनुसार पीथमपुर क्षेत्र स्थित सनराज टाउनशिप कालोनी में वर्तमान में कुछ ही मकान बने हैं, बाकी पूरा क्षेत्र खाली पड़ा है, जिससे वहां रहने वाले रहवासियों के बीच जहरीले जीवों के काटने का भय हर दम बना रहता है। कल रात ऐसे ही एक मामले में अपने परिवार के साथ सो रही महिला सीमा को जहरीले सांप ने काट लिया। घायल महिला के अनुसार जब उनका परिवार घर में सो रहा था, तभी बच्चों के ऊपर कुछ हलचल हुई तो उन्होंने अपनी मां को कहा कि चूहा उनके ऊपर से गुजरा है, मगर कुछ ही देर बाद सीमा दर्द से कराह उठी और लाइट जलाई तो देखा एक जहरीले सांप ने उसे हाथ पर डंस लिया है। घायल महिला ने पास ही मजदूरी कर रहे अपने पति को घर बुलाया और नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां से घायल महिला को डॉक्टरों ने एमवाय रैफर कर दिया। एमवाय में उक्त महिला का रात में ही उपचार शुरू हो गया, जिसके बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीथमपुर की सनराज टाउनशिप में निवासरत राजू ने बताया कि डॉक्टर का कहना है कि यह सांप कोबरा से भी जहरीला है, लेकिन सांप का बच्चा होने से जहर नहीं फैला, वरना हादसा हो सकता था। फिलहाल महिला अस्पताल में इलाजरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved