भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित मंत्रालय (Ministry) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर (Secretary Raghuraj MR) की सरकारी गाड़ी में एक जहरीला सांप घुसा गया. इसकी जानकारी मिलते ही मंत्रालय परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. मंत्रालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को कार से निकाला.
एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
दरअसल, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं की बैठक में शामिल होने राजभवन गए थे. बैठक के बाद जब वे वापस आएं तो उनके ड्राइवर ने गाड़ी में सांप देखा. यह घटना वल्लभ भवन के गेट नंबर 9 के पास घटित हुई. सांप दिखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने गेट को पूरी तरह बंद कर दिया. कार में सांप होने की जानकारी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट टीम (एसडीआरएफ) को दिया. मौके पर पहुंची एसडीआरफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जहरीले सांप को गाड़ी से बाहर निकाला.
पहली बार ऐसा मामला आया सामने
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मंत्रालय वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग के आजू-बाजू दो एनेक्सी बनाई गई हैं. यहां आसपास के इलाकों में घनी झाड़ियां हैं. जिसके चलते यहां कई बार जहरीले सांप देखे जाते हैं. हालांकि यह ऐसी पहली घटना होगी, जब किसी बड़े अफसर की गाड़ी में सांप घुसा हो. इस घटना की जानकारी से पूरे मंत्रालय में दहशत का माहौल बन गया. आईएएस अधिकारी गाड़ी में सांप घुसने से के बाद सुरक्षा के सवाल उठने लगे हैं कि क्या आप-पास की झाड़ियां की सफाई क्यों नहीं की जाती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved