img-fluid

सांप ने दिया उम्रभर नहीं भूलने वाला दर्द, 2 सगे मासूम भाई बहन को एक साथ डसा

September 29, 2024

बूंदी: बूंदी जिले (Bundi District) के तालेड़ा थाना इलाके में दिल को दहल देने वाली घटना सामने आई है. तालेड़ा के ठीकरिया चारणान गांव (Thikaria Charanan Village) में ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे सगे भाई बहन (Brother Sister) की सांप के डस लेने से मौत हो गई. सांप ने उनको उस समय डसा जब दोनों भाई बहन झोपड़ी सो रहे थे. दोनों भाई बहन की मौत हो जाने पूरा परिवार सदमे में आ गया है. पुलिस ने मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए हैं. ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हैं लेकिन उनकी रुलाई थमने का नाम नहीं ले रही है.

तालेड़ा पुलिस ने बताया हिंडौली इलाके के सहसपुरिया गांव निवासी ओमप्रकाश भांड का 9 साल का बेटा नितेश और 6 साल की बेटी तनु अपने ननिहाल ठीकरिया चारणान गांव में रह कर पढ़ाई कर रहे थे. गुरुवार रात को दोनों भाई बहन झोपड़ी में सो रहे थे. उसी दौरान दोनों भाई बहन को सांप ने डस लिया. इससे दोनों बच्चे बेहोश हो गए. रात को किसी को भी इसका पता नहीं चल पाया.


शुक्रवार को सुबह घर के सदस्यों को इस बारे में पता चला. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दोनों मासूम भाई बहन के पूरे शरीर में जहर फैल चुका था. उसके बाद एक-एक करके दोनों भाई-बहन की सांसें थम गईं. हालांकि परिवार को लोग दोनों भाई बहन को इलाज के लिए तालेड़ा सीएचसी लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टर्स ने तनु को मृत घोषित कर दिया. वहीं नितेश को प्राथमिक उपचार देकर कोटा रेफर कर दिया गया.

कोटा में शुक्रवार रात को इलाज के दौरान नितेश ने भी दम तोड़ दिया. इसकी सूचना पर पुलिस ने दोनों भाई बहन के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया. दोनों भाई बहन की मौत हो जाने से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सरपंच दीपक मीणा ने कलक्टर से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है.

Share:

सुहागरात मनाने की ऐसी लत, शख्‍स ने कर डालीं कई शादियां; हर बार खास काम कर हो जाता था फरार

Sun Sep 29 , 2024
मुंबई: भारतीय परंपरा (Indian Tradition) में शादी-ब्‍याह (marriage) पमुख संस्‍कारों में से एक है. इसे काफी पवित्र माना जाता है. सात वचनों के साथ अग्नि के सात फेरे लेकर स्‍त्री और पुरुष पति-पत्‍नी (Husband and Wife) के बंधन में बंधते हैं. शादी के समय दोनों सात वचनों (Seven Vows) का पालन करने का वादा करते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved