• img-fluid

    अंडरआर्म्स से नहीं आएगी पसीने की बदबू, बड़े काम के हैं ये नुस्खे

  • May 30, 2022

    नई दिल्‍ली। गर्मियों के दिनों में अक्सर लोगों के अंडरआर्म्स से स्मेल (Smelly Underarms) आने लगती है. इस कारण कई बार उन्हें शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए लोग अक्सर Deodorant या किसी परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, इस प्रोडक्ट के ज्यादा लंबे इस्तेमाल से आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती है.

    कई बार इस प्रोडक्ट को यूज के कारण अंडरआर्म काला हो जाता है. इसके अलावा यह अंडरआर्म्स में जलन का कारण भी बन सकता है. ऐसे में आप इस बदबू से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ आसान घरेलू उपाय अपना सकते हैं. तो चलिए हम आपको कुछ आसान नैचुरल तरीकों के बारे में बताते हैं जिसके द्वारा आप अंडरआर्म्स की स्मेल से छुटकारा पा (Home Remedies to remove Odour from Underarms) सकते हैं-

    कच्चा आलू है कारगर
    अगर आप अंडरआर्म्स की स्मेल से परेशान रहते हैं तो इसे दूर करने के लिए आप कच्चे आलू (Potato for Underarms Smell) का इस्तेमाल करें. यह अंडरआर्म्स से आने वाली स्मेल को दूर करने में मदद करता है. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले आलू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद इसे अंडरआर्म्स में 5 मिनट तक रगड़कर कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद नॉर्मल पानी से धो दें. इस टिप्स को अपनाकर कुछ ही दिनों में आपको इस परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी.



    सेब के सिरके का करें इस्तेमाल
    आपको बता दें कि अंडरआर्म्स की स्मेल को दूर करने में सेब का सिरका भी बहुत कारगर होता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप 1 कप सेब का सिरका लें. इसे आधा कप पानी में डालकर मिक्स कर दें. इसके बाद इसे अंडरआर्म्स में लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें. बाकी बचा सिरका स्टोर करके रख दें. सुबह उठकर गुनगुने पानी से अंडरआर्म्स साफ करें. कुछ ही दिनों में अंडरआर्म्स की स्मेल दूर हो जाएगी.

    रॉक साल्ट का करें यूज
    आपको बता दें कि रॉक साल्ट के इस्तेमाल से तन की बदबू दूर होती है. इसे यूज करने के लिए नहाने के पानी में एक चम्मच रॉक साल्ट मिलाएं. इसके बाद इस पानी से नहा लें. इससे शरीर की स्मेल तो दूर होती है. इसके साथ ही यह शरीर से निकले वाले अतिरिक्त पसीने को भी कंट्रोल करने में मदद करता है.

    डिस्क्लेमर: उपरोक्‍त दी गई सूचना विभिन्न स्रोतों द्वारा दी गई जानकारियों पर आधारित है, हम इनकी पुष्टि व जांच का दावा नही करते हैं.

    Share:

    कांग्रेस प्रवक्ता का छलका दर्द, ट्विटर पर लिखा 'मेरी तपस्या में कमी रह गई', बाद में दी सफाई

    Mon May 30 , 2022
    नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को राज्यसभा के लिए अपने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लंबे समय से आस लगाए कांग्रेसी नेता अपनी पार्टी हाईकमान (party high command) से नाराज हैं। पार्टी राष्‍ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने तो रात के 11 बजे ट्वीट करके अपना दुख व्यक्त किया। वहीं नगमा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved