img-fluid

छोटा हाथी भरकर लाया था भांग गाड़ी पकड़ाई, तस्कर भागा

December 15, 2020


इंदौर। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मल्हारगंज पुलिस ने आज सुबह जिंसी हाट मैदान के पास से एक छोटा हाथी में तस्करी के लिए लाई गई लाखों की भांग जब्त की। गाड़ी चालक मौके से भाग खड़ा हुआ।
मिली जानकारी अनुसार आज सुबह सात बजे के करीब पुलिस मल्हारगंज को खबर मिली थी कि छोटा हाथी एमपी41-एलए-0926 में अवैध रूप से भांग लाई जा रही है। इस पर थाना प्रभारी प्रीतमसिंह ठाकुर ने कार्रवाई करने के लिए स्टाफ को निर्देश दिए। पुलिस जवानों ने जिंसी हाट मैदान के पास घेराबंदी की तो छोटा हाथी का चालक गाड़ी वहीं छोडक़र भाग खड़ा हुआ। एएसपी प्रशांत चौबे के मुताबिक पुलिस ने चार क्विंटल भांग कीमत आठ लाख रुपए जब्त की है। बताया जा रहा है कि जब्त माल मंदसौर, नीमच से चोरी छिपे यहां लाया गया था, ताकि यहां उसकी सप्लाय की जा सके। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इंदौर में ऐसा कौन सा तस्कर है, जिसके यहां इतनी बड़ी मात्रा में भांग लाई गई थी। भांग बोरियों में मिली है। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है, ताकि उसके पकड़े जाने पर इस बात का खुलासा हो सके कि भांग किसकी है और कहां से लाई गई थी।
कनाडिय़ा में भी झोला भरकर गांजा देने आया तस्कर पकड़ाया
कनाडिय़ा पुलिस ने कल रात कनाडिय़ा ब्रिज के पास एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी सुनील पिता रामू निवासी धरमपुरी धार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 21 किलो गांजा एक झोले में मिला है, जिसकी कीमत दो लाख से ज्यादा है। वह यहां किसी को गांजा देने आया था। पकड़ाए आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह किसे माल देने आया और कहां से लाया।

Share:

लॉ ग्रेजुएट छात्र इंदौर में ही दे सकेंगे बार परीक्षा

Tue Dec 15 , 2020
24 जनवरी को परीक्षा संभव, बदल सकते हैं सेंटर भोपाल, जबलपुर के बाद अब इंदौर भी बना केंद्र इन्दौर। अब लॉ ग्रेजुएट छात्र इंदौर में ही अखिल भारतीय बार परीक्षा दे सकेंगे। जिन परीक्षार्थियों ने पहले आवेदन किया था और उनके परीक्षा सेंटर भोपाल या जबलपुर बने हैं वे भी इन्हें इंदौर में परिवर्तित करा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved