क्वालालंपुर। मलेशिया में रह रहे भगोड़े इस्लामी धर्म गुरु जाकिर नाइक ने एक बार फिर से गैर मुस्लिमों के प्रति विद्वेष फैलाने वाला बयान दिया है। जाकिर नाइक ने कहा कि अच्छी सोच रखने वाले ‘गैर मुस्लिमों’ को भी जन्नत नहीं मिलेगी। नाइक ने कहा कि मुसलमानों के प्रति अच्छी सोच रखने वाले गैर मुस्लिमों ने चूंकि धर्म परिवर्तन करके इस्लाम स्वीकार नहीं किया है, इसलिए उन्हें जन्नत नहीं नसीब होगी।
जाकिर नाइक ने कहा कि ऐसे गैर मुस्लिम नरक में ही जाएंगे क्योंकि मूर्ति पूजा करने करने का उनका पाप किसी अन्य अपराध से बढ़कर है। नाइक का यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। बता दें कि नाइक पर अब शिकंजा कसता जा रहा है। केंद्र सरकार ने नाइक की प्रत्यर्पण के लिए मलेशिया सरकार से औपचारिक अनुरोध किया है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक सरकार मलेशिया सरकार के साथ इस मामले को उठा रही है। नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) नाइक के मामले की जांच कर रही है। लेकिन उसके जांच शुरू करने से पहले ही नाइक भारत से भाग गया था। इसके बाद से ही वह मुस्लिम बहुल देश मलेशिया में रह रहा है। नाइक पर मनी लॉड्रिंग और नफरत फैलाने वाले भाषण देने का आरोप है।
नाइक का नाम 2016 में ढाका में हुए बम धमाकों में भी आया था। इन धमाकों में सैकड़ों लोग मारे गए थे। इन धमाकों में शामिल एक आरोपी ने बाद में स्वीकार किया था कि नाइक के भाषणों के कारण वह यह घिनौना काम करने के लिए प्रेरित हुआ। एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक नाइक पिछले तीन साल से मलेशिया में रह रहा है। भारत में उसके भाषण पीस टीवी पर प्रसारित होते थे जिस पर अब प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ब्रिटेन और कनाडा ने उसे वीजा देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद मलेशिया ने उसे स्थाई नागरिकता दे दी। उसके एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ने 2007 से 2011 के बीच मुंबई में पीस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित किए थे। एनआईए के मुताबिक नाइक पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने और हिंसा फैलाने का भी आरोप है। हालांकि नाइक ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved