इंदौर। वाहन चालकों (drivers) से शिकायत मिलने के बाद यातायात पुलिस (traffic police) ने लैंटर्न चौराहे (lantern intersection) पर लगे मॉडल (model) को हटवा दिया है। अधिकारियों को इस मॉडल की वजह से सिग्नल नहीं दिखने की शिकायत मिली थी।
मामला दिखवाया तो पता चला कि इस मॉडल के कारण कई वाहन चालकों को सिग्नल नजर नहीं आता है, जिससे वे गलतफहमी का शिकार होकर सिग्नल जम्प कर रहे थे, जिससे उनके आरएलवीडी चालान बन रहे थे। ट्रैफिक डीसीपी ने मामले में अन्य अधिकारियों से चर्चा कर वेस्ट आइटम से बने इस मॉडल को चौराहे से हटवा दिया है, जिससे अब सिग्नल साफ नजर आ रहा है और ब्लाइंड स्पॉट का खतरा भी दूर हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved