नई दिल्ली। आज यानी 24 जून की शाम को आसमान में एक अनोखा नजारा देखने को मिलेगा. दरअसल, आज चांद स्ट्रॉबेरी के रंग में दिखाई देगा. इस अनोखी खगोलीय घटना को स्ट्रॉबेरी मून (Strawberry Moon) कहा जाता है. इस दिन चांद आकार में बड़ा और थोड़ा-थोड़ा स्ट्रॉबेरी की तरह गुलाबी रंग का दिखाई पड़ेगा. जून में पूर्णिमा के दिन निकलने वाले इस चांद को कई जगहों पर रेड मून (Red Moon), हॉट मून (Hot Moon) या हनी मून (Honey Moon) भी कहते हैं.
चंद्रमा (Moon)अपनी कक्षा में पृथ्वी(Earth) से निकटता के कारण अपने सामान्य आकार से काफी बड़ा दिखाई देगा. ज्योतिष शास्त्र में जून (ज्येष्ठ) की इस पूर्णिमा को अत्यंत उत्तम माना गया है. शास्त्रों में इसे गंगा स्नान, पितरों की पूजा और दान का पर्व माना गया है. इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं से युक्त होता है.
इस दिन क्या करें
इस दिन भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है. इस दिन नदी में स्नान कर दान करने से पुण्य मिलता है. इस दिन उपवास भी किया जाता है. कहते हैं कि इस दिन किए गए शुभ कार्यों का पूर्ण फल मिलता है.
भारत में नजर नहीं आएगा स्ट्रॉबेरी मून
भारत में स्ट्रॉबेरी मून नहीं देख पाएंगे इसके पीछे वजह यह है कि चंद्रमा स्टैंडर्ड टाइम के मुताबित 11.15 बजे निकलता है. आंशिक तौर पर स्ट्रॉबेरी मून 11.15 बजे होगा और भारतीय समय के अनुसार 2.35 बजे तक चलेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved