img-fluid

हटाने से पहले रहवासियों का पक्ष भी सुना जाएगा

March 17, 2023

आरई-२ सड़क में बाधक दो कॉलोनियों के रहवासियों की संभागायुक्त कार्यालय में होगी सुनवाई

पूरे क्षेत्र में मुनादी कर रहवासियों को सुनवाई की जानकारी दी

इंदौर। आरई-२ सड़क में बाधक बन रही दो प्रमुख बस्तियों शिवदर्शन और शिवनगर के रहवासियों को निगम की टीमों ने पीली जीपों से मुनादी कर सूचना दी कि उन्हें शिफ्ट किए जाने को लेकर २७ और २९ मार्च को संभागायुक्त कार्यालय में सुनवाई होनी है। इसलिए वे अपना पक्ष रखने के लिए मौजूद रहें। करीब १५० से ज्यादा मकान उक्त बस्तियों की सड़क की चपेट में आ रहे हैं और कई दिनों से यह मामला उलझन में पड़ा हुआ था।


दो दिन पहले आरई-२ सड़क को लेकर संभागायुक्त कार्यालय में हुई उच्चस्तरीय कमेटी की बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा के दौरन बताया गया कि आरई-२ सड़क में बाधक बन रहे शिवदर्शन और शिवनगर के रहवासियों को अलग-अलग स्थानों पर दस से बारह लाख रुपये के फ्लैट मात्र २ लाख रुपये में निगम द्वारा दिए जाएंगे। इसके लिए रहवासियों को फ्लैट के स्थान भी निगम के अधिकारी गाड़ियों में बैठाकर बता लाए हैं, लेकिन अभी इस पर सहमति नहीं बन पा रही है। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देश पर दोनों बस्तियों के रहवासियों का पक्ष भी सुने जाने को लेकर तारीखें तय कर दी गई हैं। इसके लिए कल निगम और एनजीओ की टीमों ने शिवदर्शन और शिवनगर में मुनादी कर रहवासियों को संभागायुक्त कार्यालय में उनका पक्ष सुने जाने की जानकारी भी दे दी है, ताकि सभी रहवासी वहां संयुक्त रूप से पहुंचकर अपनी बात रख सकें। नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक दोनों बस्तियों में १५० से ज्यादा मकानों के बाधक हिस्से है। इनमें से सौ मकान ऐसे हैं, जिनके पूरे हिस्से आरई-२ सड़क की चपेट में आ रहे हैं। वहां के रहवासियों को निगम द्वारा १२ लाख के फ्लैट मात्र २ लाख रुपये में दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

अलग-अलग दिन रहवासियों की सुनवाई

अधिकारियों के मुताबिक २७ मार्च को संभागायुक्त कार्यालय में शिवनगर के रहवासियों की सुनवाई होगी, जिसमें रहवासियों को सुनवाई के दौरान कागजात लेकर आने को कहा गया है। इसमें कई पट्टेधारी भी हैं, जिन्हें वर्षों पूर्व वहां जगह दी गई थी। इसके साथ ही २९ मार्च को शिवदर्शन नगर के रहवासियों की सुनवाई होगी। पिछले दो सालों से बस्ती के मकानों को लेकर असमंजस की स्थिति थी और सड़क का काम बस्ती के मकानों के कारण अटका पड़ा है।

Share:

दिल्ली में अभी नहीं थमी रार! अब इस मसले पर LG के खिलाफ SC पहुंची AAP सरकार

Fri Mar 17 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना द्वारा चुने गए ‘एल्डरमेन’ के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. शीर्ष न्यायालय में आगामी 24 मार्च को इस मामले की सुनवाई होगी. दिल्ली नगर निगम (MCD) में महापौर के चुनाव के दौरान ‘एल्डरमेन’ के वोट को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved