• img-fluid

    दुकानदारों को सिर्फ नामांतरण के लिए निगम मुख्यालय आना होगा, सारा स्टाफ और निगम मार्केटों का रिकार्ड झोनों पर भेजेंगे

  • January 27, 2022

    इंदौर। नगर निगम मुख्यालय (municipal headquarters) में वर्षों पुराने मार्केट विभाग (Market Department) में अब बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है। इसके तहत मार्केट विभाग (Market Department) की टीमों को झोनलों पर पदस्थ किया जाएगा। निगम के 102 मार्केटों से ज्यादा का रिकार्ड और उनकी कार्रवाई संबंधित झोनलों पर भेज दी जाएगी। इसके साथ-साथ मार्केट विभाग के अधिकारी भी झोनलों पर ही रहकर लाइसेंस शाखा का संचालन भी करेंगे।
    अभी तक कई दुकानदारों को निगम से लाइसेंस बनवाने के लिए मुख्यालय के चक्कर लगाना पड़ते हैं। इसके साथ-साथ निगम के मार्केटों की दुकानों का किराया जमा करने के लिए भी लोगों को निगम आना पड़ता रहा है। अब आला अधिकारियों के निर्देश पर निगम ने मार्केट विभाग  (Market Department) और लाइसेंस शाखा को झोनलों पर शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है। इसका प्रस्ताव बनाकर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को भेजा गया है। आने वाले दिनों में इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक मार्केट विभाग (Market Department) में करीब 80 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों का स्टाफ है, जो वैध गुमटियों से लेकर सांची पॉइंट और निगम के 102 से ज्यादा मार्केटों में किराए पर दी गई दुकानों का हिसाब-किताब रखता है। मार्केट विभाग (Market Department) के साथ ही लाइसेंस शाखा भी झोनलों पर शिफ्ट होगी। नए लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को अपनी दुकानों के अधीन आने वाले संबंधित झोन पर जाना होगा और बार-बार मुख्यालय के चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेंगे।

    झोनलों पर मार्केट विभाग के लिए तैयारियां शुरू… कर्मचारियों की तैनाती…
    सभी 19 झोनल कार्यालयों (Zonal Offices) पर मार्केट विभाग (Market Department) का स्टाफ और लाइसेंस (Staff, License) शाखा को शिफ्ट किए जाने के लिए अलग-अलग कक्षों में तैयारियां चल रही हैं। किस झोन के अंतर्गत कौन सा मार्केट आ रहा है वहां पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की उसी मान से झोनलों पर तैनाती की जाएगी। फरवरी में शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।

    Share:

    जूही चावला को 5जी मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत, अब देना होगा 2 लाख जुर्माना

    Thu Jan 27 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) की डिवीजन बेंच ने फिल्म अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) की 5जी (5G) को लांच करने से रोकने की मांग खारिज करते समय सिंगल बेंच के 20 लाख रुपये के जुर्माने की रकम को कम कर दो लाख रुपए कर दिया है। जस्टिस विपिन सांघी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved