बैतूल। आज के जमाने में किसी पर अगर जरा किसी बात को लेकर शक गहरा जाए तो दिमाग से निकालना बड़ी मुश्किल हो जाती है। चाहे चोरी की हो या फिर अन्य किसी बात को लेकर। ऐसा ही मामला प्रदेश के बैतूल में देखने को मिल जहां एक दुकानदार ने चोरी के शक (suspicion of theft) में दो बच्चों को खंबे से सीधे बांध दिया। बच्चों को खम्बे से बंधे और पिटता देख किसी ने डायल 100 को कॉल कर दिया जिसके बाद बालकों को मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि बैतूल के गंज इलाके में गणेश उत्सव का चंदा मांगने निकले दो बालकों को चोर समझकर एक दुकानदार ने बंधक बना लिया।
बताया जा रहा है कि गंज इलाके में घूम रहे 11 से 12 साल के दो नौनिहालों को मेसर्स रामेश्वर जगन्नाथ गुप्ता फर्म के गगन गुप्ता ने चोरी के शक में पकड़ लिया और उन्हें एक खम्बे से बांधकर पिटाई शुरू कर दी।
मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने जब बच्चो को पीटने, बांधने का कारण पूछा तो दुकानदार स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। इस दौरान खम्बे से बंधे बच्चे उन्हें लात घूंसों से मारने की बात बताते रहे. पुलिसबल ने बच्चों को दुकानदार के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया है। इधर दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। एसडीओपी बैतूल नितेश पटेल ने बताया कि बच्चो को बांधने और पीटने का मामला संज्ञान में आया है वे इसकी जांच करवा रहे है जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।