img-fluid

सुबह-सुबह दुकानें खोलीं, निगम की टीम ने मंगल करा दीं

  • March 26, 2025

    बर्तन बाजार, कसेरा बाजार, जवाहर मार्ग पर चली निगम की मुहिम

    इंदौर। सुबह-सुबह बर्तन बाजार (Pottery Market) और जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) पर दुकानें (shop) खुल रही थीं, साफ-सफाई चल रही थी, इसी बीच निगम (Corporation) की टीमें पीली जीपों से आ धमकीं। बकाया टैक्स (Tax) को लेकर नोटिस चिपकाना शुरू किए और दुकानें सील कर दी गईं। करीब 20 दुकानें सील की गईं, जिन पर लाखों रुपए का टैक्स बकाया था।



    नगर निगम राजस्व विभाग की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में रोज अभियान चला रही हैं और बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानों और संस्थानों पर तालाबंदी की जा रही है। कल भी यशवंत रोड गुरुद्वारे में संचालित बैंक और कार्यालय पर ताला लगाने को लेकर सिख समाज के लोग महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिलने पहुंचे थे और फिर ताले खोले गए। निगम की टीमों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सुबह-सुबह जवाहर मार्ग, बर्तन बाजार, कसेरा बाजार और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में मुहिम चलाई गई। इस दौरान 10 लाख से ज्यादा की राशि बकाया होने पर कई दुकानों पर तालाबंदी की गई। कुछ दुकानें सुबह-सुबह खुली ही थीं कि वहां निगम की टीमों ने तालाबंदी कर दी। कुम्हारखाड़ी और कुछ अन्य क्षेत्रों में भी सुबह-सुबह कई जगह कार्रवाई की गई।

    Share:

    उधर सर्वेक्षण चल रहा, और इधर शौचालयों पर जड़ दिए ताले

    Wed Mar 26 , 2025
    गांधी हॉल में बने शौचालयों पर ताले लगे होने से लोग हो रहे हैं परेशान इंदौर। शहर (Indore) में स्वच्छता सर्वेक्षण (Sanitation Survey) चल रहा है और गलियों से लेकर मुख्य मार्गों (Main routes) को चकाचक किया जा रहा है, लेकिन शहर (Indore) के कई इलाकों में बने शौचालयों (toilets) पर ताले लगे हुए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved