
बर्तन बाजार, कसेरा बाजार, जवाहर मार्ग पर चली निगम की मुहिम
इंदौर। सुबह-सुबह बर्तन बाजार (Pottery Market) और जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) पर दुकानें (shop) खुल रही थीं, साफ-सफाई चल रही थी, इसी बीच निगम (Corporation) की टीमें पीली जीपों से आ धमकीं। बकाया टैक्स (Tax) को लेकर नोटिस चिपकाना शुरू किए और दुकानें सील कर दी गईं। करीब 20 दुकानें सील की गईं, जिन पर लाखों रुपए का टैक्स बकाया था।
नगर निगम राजस्व विभाग की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में रोज अभियान चला रही हैं और बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानों और संस्थानों पर तालाबंदी की जा रही है। कल भी यशवंत रोड गुरुद्वारे में संचालित बैंक और कार्यालय पर ताला लगाने को लेकर सिख समाज के लोग महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिलने पहुंचे थे और फिर ताले खोले गए। निगम की टीमों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सुबह-सुबह जवाहर मार्ग, बर्तन बाजार, कसेरा बाजार और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में मुहिम चलाई गई। इस दौरान 10 लाख से ज्यादा की राशि बकाया होने पर कई दुकानों पर तालाबंदी की गई। कुछ दुकानें सुबह-सुबह खुली ही थीं कि वहां निगम की टीमों ने तालाबंदी कर दी। कुम्हारखाड़ी और कुछ अन्य क्षेत्रों में भी सुबह-सुबह कई जगह कार्रवाई की गई।