img-fluid

हो रही थी किसिंग सीन की शूटिंग, डायरेक्‍टर के कट कहने के बावजूद लगातार Kiss करती रही नरगिस फाखरी

December 22, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (bollywood actor emraan hashmi) सीरियल किसर (serial kisser) के नाम से फेमस हैं. उन्होंने सिल्वर स्क्रीन (silver screen) पर कई एक्ट्रेसेस के साथ रोमांटिक सीन्स(Romantic scenes with many actresses) किए हैं. लेकिन एक बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह किसिंग सीन (kissing scene) के दौरान खुद शर्म के मारे लाल हो गए थे. दरअसल, फिल्म ‘अजहर’ के सेट पर डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी (Even after the director’s cut) नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने उन्हें लगातार किस करती(keep kissing) रहीं, जिसके बाद वह शॉक्ड हो गए थे.



दरअसल, यह बात साल 2016 की है, जब इमरान (Emraan Hashmi) और नरगिस (Nargis Fakhri) की फिल्म ‘अजहर’ रिलीज हुई थी. फिल्म के ‘बोल दो ना जरा’ गाने की शूटिंग चल रही थी. इस गाने का एक मेकिंग वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नरगिस और इमरान किसिंग सीन के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में नरगिस (Nargis Fakhri) कहती हैं, ‘मुझे इमरान को पांच बार किस करना पड़ा और मैं इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज शुरू करने वाली थी. क्योंकि मुझे ऐसा लगने लगा था कि ये तो मेरे कॉन्ट्रैक्ट में था ही नहीं. वह आगे कहती हैं, मुझे पता है कि इमरान इसे लेकर बहुत खुश थे, हालांकि उन्होंने ऐसी एक्टिंग की कि ‘हे भगवान, मुझे वाकई में नहीं पता था कि ये क्या हो रहा है.’ वह वाकई झूठे हैं और उन्हें ये पसंद है’.
मेकिंग वीडियो में इमरान (Emraan Hashmi) और नरगिस (Nargis Fakhri) का एक किसिंग सीक्वेंस दिखता है. डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी नरगिस, इमरान को जोर से पकड़ लेती हैं और किस करना जारी रखती हैं, जिससे वह एक पल के लिए चौंक जाते हैं. वहीं, उनके आसपास के क्रू मेंबर्स ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.
गौरतलब है कि फिल्म ‘अजहर’ पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक थी. इसमें इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने मोहम्मद अजहरुद्दीन का किरदार निभाया था. वहीं नरगिस (Nargis Fakhri), संगीता बिजलानी की भूमिका में नजर आईं. फिल्म का निर्देशन टोनी डिसूजा-एंथनी डिसूजा ने किया था. प्राची देसाई भी इस फिल्म का हिस्सा रहीं. साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया.

Share:

Bigg Boss 15: Abhijeet Bichukle ने Shamita Shetty के प्रोफेशन पर की टिप्पणी, कहा- जहर के बाद...

Wed Dec 22 , 2021
डेस्क। बिग बॉस 15 में अभिजीत बिचुकले जब से आए हैं तभी से लगातार उनका घर में किसी न किसी से लड़ाई झगड़ा हो रहा है। घर में आते पहले हफ्ते में ही शमिता शेट्टी का अभिजीत बिचुकले के साथ बड़ा झगड़ा हो गया था, जहां उन्होंने बातों ही बातों में शमिता को पैर की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved