सृजन शुक्ला
जबलपुर। लगातार हमेशा विवादों में रहने वाले डॉ अंकित अग्रवाल एक बार फिर से चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बात ही कुछ ऐसी है जहां एक तरफ डॉ. अंकित अग्रवाल द्वारा मनचली ट्रेवल्स के मालिक के हार्ट का गलत जगह स्टंट डालकर ऑपरेशन कर दिया गया और फिर दूसरी तरफ व्यापारी की हालत बिगडऩे के उपरांत उसे नागपुर भेजने की बात कहकर पल्ला झाडऩे की कोशिश कर ली गई, जहां नागपुर ले जाने के बाद भी ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया और जब विजय अपने घर लौटे तो उसे पुन: दर्द हुआ और उसके उपरांत उनकी मृत्यु हो गई।
गलत जगह स्टंट डालना बनी मौत की वजह
परिजनों का दावा है कि जिस प्रकार से ब्लॉकेज दिखाए गए उस प्रकार से स्टंट नहीं डाले गए। इसका मतलब गलत जगह पर स्टंट डालने की कोशिश की गई, जिसके कारण नस में कट लग गया और विजय की हालत खराब हो गयी। परिजन का कहना है कि कहीं न कहीं डॉ अंकित अग्रवाल की गलती के चलते एक परिवार का जलता दिया बुझ गया।
ऑपरेशन के बाद और बिगड़ी हालत
परिजनों के अनुसार जब ऑपरेशन करवाने के बाद विजय सोनकर को उनके घर वाले घर में लेकर आए तो पुन: उस रात विजय को सीने में दर्द महसूस होने लगा और फिर से हालत बिगडऩे लगी जिसके बाद परिजन पुन: अंकित अग्रवाल के पास पहुंचे जहां पर डॉ अंकित अग्रवाल ने ऑपरेशन को सही बताते हुए पुन: मामले से पल्ला झाडऩे की कोशिश की। दबाव डालने के उपरांत अंकित अग्रवाल द्वारा विजय सोनकर को नागपुर रेफर करवाया दिया गया।
नागपुर में भी ऑपरेशन रहा असफल
अंकित अग्रवाल के रिफरेंस के बाद परिजन नागपुर की ओर रवाना हुए जहां नागपुर के एक निजी अस्पताल में फिर से ऑपरेशन हुआ। जिसके बाद विजय सोनकर की स्थिति कुछ ठीक हो गई और डॉक्टरों ने उन्हें घर ले जाने कह दिया। डॉक्टरों के घर ले जाने के बाद विजय सोनकर जब जबलपुर पहुंचे तो 1 दिन आराम करने के उपरांत फिर से स्थिति बिगड़ गई और डॉक्टर के पास पहुंचने के ही पहले उनकी मृत्यु हो गई।
शहर से बाहर निकल गया डॉक्टर
सूत्रों के अनुसार डॉ अंकित अग्रवाल ने मामले को भांप लिया था जिसके कारण कॉन्फ्रेंस के बहाने डॉ अंकित अग्रवाल बाहर चला गया है और अभी तक गायब है। विजय की मौत के उपरांत पूरे परिवार में शोक का माहौल है। एक जिंदादिल विजय के चले जाने का गम कोई सहन नहीं कर पा रहा है। अर्थात एक डॉक्टर की गलती ने एक पूरे परिवार की खुशियां समाप्त कर दीं। इसके पूर्व भी डॉ अंकित अग्रवाल इसी प्रकार की घटनाओं के चलते विवादों में रह चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved