img-fluid

बेड़ा गर्क, रजिस्ट्री के लिए सात दिन इंतजार

January 31, 2025

संपदा 1.0 में एक सप्ताह का वेटिंग… सरकार द्वारा नया साफ्टवेयर लाने के बावजूद पुराने सिस्टम से रजिस्ट्री

इंदौर । अचल संपत्ति (Immovable property) की रजिस्ट्री (Registry) कराने के लिए आज भी लोगों का रुझान संपदा 1.0 (Sampada 1.0) के पुराने सिस्टम में ही बना हुआ है। इस सिस्टम (सिस्टम) में इस समय इंदौर (Indore) में रजिस्ट्री कराने में 7 दिन का वेटिंग की स्थिति बन गई है। सरकार के द्वारा संपदा 2.0 के रूप में नया ऑनलाइन सिस्टम लाने के बावजूद आज भी लोग पुराने सिस्टम से ही रजिस्ट्री करवाने में रुचि ले रहे हैं।



राज्य सरकार की ओर से पिछले दिनों संपदा 2.0 को लांच किया गया। इस सिस्टम को लांच करते हुए सरकार के द्वारा यह दावा किया गया कि इस सिस्टम के तहत अपनी संपत्ति का पंजीयन करने के लिए नागरिकों को पंजीयन कार्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह अपने घर पर बैठकर भी ऑनलाइन संपत्ति का पंजीयन कर सकेंगे। सरकार की और से यह नया और बहुत ज्यादा सुविधाजनक सिस्टम ले आने के बावजूद लोगों की रुचि अभी भी पुराने सिस्टम यानी की संपदा 1.0 में ही अपनी संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करने में बनी हुई है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में नागरिकों के द्वारा अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करवाने के लिए संपदा 1.0 के तहत स्लॉट की बुकिंग करने का काम किया जा रहा है। जिला पंजीयन कार्यालय के वरिष्ठ जिला पंजीयन दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि संपदा 1.0 के तहत रजिस्ट्री करने के लिए वेटिंग की स्थिति बन गई है। देपालपुर के पंजीयन कार्यालय में 5 फरवरी तक के सभी स्लॉट बुक हो चुके हैं। सांवेर और इंदौर शहर में स्थित पंजीयन कार्यालय में 1 फरवरी तक के स्लाट बुक हो चुके हैं। महू में स्थित पंजीयन कार्यालय में 6 फरवरी तक के सभी स्लॉट बुक हो चुके हैं। ऐसे में जिन नागरिकों की संपत्ति का पंजीयन महू के पंजीयन कार्यालय में होना है उन लोगों के लिए तो 7 दिन की वेटिंग की स्थिति बन गई है।

कल हुए 343 पंजीयन
कल की ही यदि बात की जाए तो संपदा 1.0 के तहत इंदौर में 343 दस्तावेजों के पंजीयन किए गए हैं। इसमें इंदौर शहर में 264 दस्तावेजों के पंजीयन इस सिस्टम से किए गए हैं। तहसील क्षेत्र में यदि देखा जाए तो देपालपुर में 29, सांवेर में 21 और महू में भी 29 दस्तावेजों के पंजीयन इस पुराने सिस्टम से कल के एक दिन में किए गए हैं।

Share:

Congress ignored Dalits and backward classes in the 90s - Rahul Gandhi

Fri Jan 31 , 2025
New Delhi. Congress leader Rahul Gandhi said that in the 1990s, Congress ignored the interests of Dalits, deprived and backward classes. The party could not protect their interests the way it should have. Rahul said, if Congress had maintained the trust of Dalits and backward classes, then RSS would never have come to power. At […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved