• img-fluid

    Gold-Silver Price Today: सोने की चमक बढ़ी, चांदी के दाम में भी हुआ इजाफा; जानें आज का ताजा भाव

  • September 15, 2023

    नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का देखी जा रही थी, मगर आज दोनों ही कीमती धातु बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी दोनों हरे निशान पर हैं. सबसे पहले गोल्ड के बारे में बात करें तो आज यह 58,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. इसके बाद इसमें और बढ़त देखी गई है और सुबह 11.30 बजे तक 58,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसमें कल के मुकाबले 127 रुपये यानी 0.22 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. कल MCX पर गोल्ड 58,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

    चांदी भी हरे निशान पर कर रही कारोबार-
    सोने के अलावा चांदी भी आज हरे निशान पर कारोबार कर रही है. चांदी आज शुरुआती समय में 71,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. इसके बाद इसके दाम में और तेजी देखने को मिली है और यह सुबह 11.30 बजे तक 71,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी. इसमें कल के मुकाबले 768 रुपये यानी 1.08 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. कल चांदी वायदा बाजार में 71,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है.


    सोने-चांदी के आज के रेट-

    • नई दिल्ली- 24 कैरेट सोना 59,820 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.
    • मुंबई- 24 कैरेट सोना 59,670 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.
    • चेन्नई- 24 कैरेट सोना 60,000 रुपये, चांदी 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.
    • लखनऊ- 24 कैरेट सोना 59,820 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.
    • बेंगलुरु- 24 कैरेट सोना 59,670 रुपये, चांदी 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.
    • पटना- 24 कैरेट सोना 59,720 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.

    क्या है इंटरनेशनल मार्केट का हाल?
    इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों घरेलू मार्केट की तरह हरे निशान पर है. पिछले कुछ हफ्तों में सोने में जबरदस्त गिरावट के बाद यह 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1,915.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो इसमें शुक्रवार को पूरे 1 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह इंटरनेशनल मार्केट में 22.86 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

    Share:

    उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए ड्रेस कोड तय

    Fri Sep 15 , 2023
    उज्जैन । मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी (Religious City of Madhya Pradesh) उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple Ujjain) के गर्भगृह में आने वाले (Coming in the Sanctorum) दर्शनार्थियों के लिए (For Visitors) ड्रेस कोड (Dress Code) तय किया गया (Decided) । अब पुरुष को यहां धोती, सोला व महिलाओं को साड़ी पहनकर आने पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved