img-fluid

सरकारी कंपनी के शेयर ने कराया ‘डबल मुनाफा’, प्राइस भी खूब चढ़ा… डिविडेंड भी मिला बड़ा

April 07, 2023

नई दिल्ली: शेयर बाजार में भले अभी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हो, लेकिन कुछ कंपनी के स्टॉक्स ने अब भी बढ़िया रिटर्न दे रहे हैं. एक सरकारी कंपनी का शेयर ऐसा ही है जिसने बीते एक साल में ना सिर्फ जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है, साथ ही अच्छा डिविडेंड भी दिया है.

अभिषेक ने जब स्टॉक मार्केट में निवेश करना शुरू किया तब उसका भी ख्वाब था कि काश उसके हाथ कोई मल्टीबैगर स्टॉक लग जाए. ऐसा स्टॉक जो एक ही साल में 100 या 200 नहीं बल्कि 1000% से भी ज्यादा रिटर्न दे. लेकिन जैसा कि पता है कि मल्टीबैगर स्टॉक अक्सर पेनी स्टॉक या फिर स्मॉल कैप स्टॉक होते हैं… रिटर्न की गारंटी हो या ना हो, पर रिस्क फुल होता है.

इसलिए अभिषेक को उसके स्टॉक एडवाइजर ने डिविडेंड देने वाले स्टॉक में निवेश करने की सलाह दी. एक तो इन स्टॉक्स में रिस्क थोड़ा कम होता है. कई बार ये ‘डबल मुनाफा’ भी करा देते हैं क्योंकि एक तो स्टॉक प्राइस चढ़ने से इन पर बढ़िया रिटर्न मिलता है. वहीं दूसरा अच्छा डिविडेंड फायदे का सौदा बन जाता है. अगर ये काम किसी सरकारी कंपनी का स्टॉक करे, तो समझिए ‘सोने पर सुहागा’ वाली बात है.

सालभर में मुनाफा कराने वाला सरकारी स्टॉक
अभिषेक ने अपने स्टॉक एडवाइजर की सलाह पर जिस सरकारी कंपनी के डिविडेंड पेयिंग स्टॉक में इन्वेस्ट किया था, उसका नाम है पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC). पिछले साल अप्रैल की शुरुआत में इस कंपनी का स्टॉक प्राइस करीब 121 रुपये पर था. मौजूदा समय में ये 156 रुपये के स्तर को पार कर चुका है. यानी सीधे-सीधे 28 प्रतिशत का रिटर्न.


1 लाख के निवेश पर मिलता इतना रिटर्न
अगर आपने सालभर पहले पीएफसी के 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होते, तो 121 रुपये के भाव पर आपको 826 शेयर अलॉट होते. वहीं इन शेयर्स पर अब 156 रुपये के हिसाब से आपको करीब 1.28 लाख रुपये का रिटर्न मिलता. ये रिटर्न तब है जब बीते कुछ महीनों में शेयर मार्केट का बुरा हाल चल रहा है. वहीं इतने ही शेयर्स पर आपको डिविडेंड भी बढ़िया मिलता.

पीएफसी ने दिया 10 रुपये का डिविडेंड
पीएफसी ने बीते एक साल में प्रति शेयर कुल 10 रुपये का डिविडेंड दिया है. कंपनी ने 4 मौकों पर अपने निवेशकों को लाभांश बांटा है. इसमें पहली बार 9 जून 2022 को 1.25 रुपये का अंतरिम लाभांश दिया. इसके बाद 1 सितंबर 2022 को 2.25 रुपये, 24 नवंबर 2022 को 3 रुपये और 24 फरवरी को 3.50 रुपये का अंतरिम लाभांश दिया.

मिला पीपीएफ, एफडी से बेहतर रिटर्न
अब अगर कैलकुलेशन करके देखा जाए तो कंपनी के शेयर पर आम लोगों को पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) या फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) जैसे सुरक्षित निवेश से ज्यादा रिटर्न डिविडेंड के तौर पर मिल गया. 121 रुपये के शेयर के हिसाब से डिविडेंड के रूप में लोगों को 8.26 प्रतिशत [(10/120) x100] का रिटर्न लोगों को मिला है.

Share:

कश्मीरी पंडितों की अनुपस्थिति में हड़प ली गई मंदिरों की संपत्तियां? अब SIT जांच के आदेश

Fri Apr 7 , 2023
जम्मू-कश्मीर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मंदिर संपत्तियों के अवैध पट्टे और संपत्तियों की बिक्री मामले की जांच अब एसआईटी करेगी. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. कश्मीर के डिविजनल कमिश्नरकी ओर से यह आदेश जेके पीस फोरम की ओर से उपलब्ध कराए गए सबूतों और जांच के अनुरोध के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved