डेस्क: सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) में बताया गया है कि जानकार व्यक्ति मनुष्य के शरीर की बनावट को देखते हुए उसके स्वभाव और आने वाले भविष्य के बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं. हर मनुष्य की शारीरिक रचना अलग-अलग होती है, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में बताए गए शारीरिक बनावट के आधार पर किसी व्यक्ति के बारे में सटीक जानकारी हासिल की जा सकती है.
लंबे नाखून : सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि जिन लोगों के नाखून लंबे होते हैं, उन लोगों के अंदर रचनात्मकता और कल्पनाशीलता भरी हुई होती है. ऐसे लोग अपनी रचनात्मक कार्य शैली के कारण बहुत नाम कमाते हैं. यह लोग अपने हर काम को उत्साह और आनंद के साथ करते हैं.
गोल या अंडाकार नाखून : सामुद्रिक शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि जिन लोगों के नाखून गोल या अंडाकार होते हैं, ऐसे लोग स्वभाव से मिलनसार माने जाते हैं. ये लोग अपने दिलकश और खुशनुमा व्यवहार से जल्दी ही दूसरे लोगों को अपना बना लेते हैं. इन लोगों की बातें दूसरे लोगों को बहुत प्रभावित करती हैं.
चौड़े नाखून : सामुद्रिक शास्त्र में माना जाता है कि चौड़े नाखून वाले लोग दिमाग से चालाक होते हैं. ये लोग अपना हर काम सोच विचार कर ही करते हैं, जिसके कारण ही अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर पाते हैं.
पीले नाखून : सामुद्रिक शास्त्र में किसी व्यक्ति के पीले नाखून होना शुभ नहीं माना गया है. ऐसा बताया जाता है कि पीले नाखून वाले लोगों को गरीबी का सामना करना पड़ सकता है. पीले नाखून वाले लोग अपने जीवन का ज्यादातर हिस्सा गरीबी में ही बिता देते हैं.
टेढ़े-मेढ़े नाखून : सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग जिन लोगों के नाखून टेढ़े-मेढ़े, रूखे और उंगली में जाते हुए होते हैं इनका जीवन दुख में व्यतीत होता है, लेकिन यह लोग स्वभाव से हिम्मती और अपने काम को पूरा करने वाले होते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved