• img-fluid

    ‘भूत-प्रेत’ का साया या फिर कुछ और… ललितपुर के इस घर में बार-बार लग रही आग

  • August 10, 2023

    ललितपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक गांव के एक घर में आए दिन आग लग रही है. कभी घर के कपड़े जलने लगते हैं, तो कभी अचानक घर में रखा अन्य सामान धू-धू कर जलने लगता है. अभी तक टीवी, फ्रीज सब कुछ जल चुका है. यह सिलसिला करीब 15 दिन से घर के अंदर चल रहा है. आग कैसे लगती है, यह अभी तक अज्ञात है. इस वजह से जहां परिवार को आर्थिक क्षति तो पहुंच ही रही है, वहीं घर के लोग भी दहशतजदा है.

    वह कोई अदृश्य शक्ति है, या भूत-प्रेत का साया! इसे कोई नहीं जानता है. बस इस घर में रह रहे लोग एक डर के साथ जी रहे हैं. यह डर है आग का. दो मंजिला घर के अंदर कहीं भी कभी भी आग लग जाती है. परिवार के प्रत्येक सदस्यों के कपड़े जल चुके है. टीवी, फ्रीज सब जल गए है. यह सिलसिला करीब 15 दिन से जारी है.


    मड़ावरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पारौल निवासी राजपाल लौधी का घर पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है. बात किसी एक दिन की होती तो आश्चर्य करने वाली बात नहीं थी. लेकिन राजपाल के घर में तो रोज ही आग लग रही है. आग कौन लगाता है, कैसे लगती है, इसकी पड़ताल परिवार के लोग 15 दिन से कर रहे है. लेकिन यह आग तो एक ऐसी अनसुलझी पहेली सी बन गई है, जिसको लेकर परिवार की मुश्किलें बढ़ गई है.

    इस घर के लोग रात को सो भी नहीं पा रहे है. पहनने के सभी कपड़े जल गए है. घर का भूसा जल गया है. टीवी, फ्रीज एंव अन्य सामान जल गए हैं. परिवार की किसी से कोई बुराई भी नहीं है. इसके साथ ही आग लगाने वाला भी दिखाई नहीं देता। इसलिए घर के लोग पुलिस के पास भी नहीं जा सकते है. फिलहाल परेशान परिवार के लोग अब पूजन, पाठ के सहारे आग की घटनाओं पर रोक लगाने की सोच रहे है.

    Share:

    पहली ही ट्रेनिंग में गायब अधिकारियों को थमाए कारण बताओ नोटिस

    Thu Aug 10 , 2023
    विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 464 प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को दी एक दिवसीय ट्रेनिंग, पुलिस आयुक्त व कलेक्टर भी रहे मौजूद इंदौर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों की कल पहली एक दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित की गई, जिसमें 464 अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित नियम-निर्देशों, उनके दायित्व, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved