नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक बार फिर साम्प्रदायिक सौहार्द (Communal harmony) बिगाड़ने की कोशिश की गई। शुक्रवार को यहां वेलकम इलाके (Welcome area) में एक मंदिर के बाहर सड़क पर भैंस का कटा हुआ सिर (Sliced head of buffalo) मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आई पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर एक नाबालिग सहित दो लोगों को पकड़ा है।
इस संबंध में पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 30 जून को शाम लगभग 0538 बजे थाने में एक कॉल प्राप्त हुई थी जिसमें कॉलर ने बताया कि नाला रोड वेस्ट गोरख पार्क वेलकम पर एक मंदिर के बाहर सड़क पर एक भैंस का कटा हुआ सिर मिला है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति ने फोन कर वेलकम थाने को सूचना दी कि यहां वेस्ट गोरखपार्क के नाला रोड पर एक मंदिर के बाहर सड़क पर भैंस का कटा हुआ सिर मिला है।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि स्कूटर पर सवार दो लड़कों ने भैंस का कटा हुआ सिर मंदिर के बाहर सड़क पर गिरा दिया था। डीसीपी ने बताया कि भैंस के कटे हुए सिर को पुलिस ने तुरंत घटनास्थल से हटा दिया।
डीसीपी ने कहा कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 ए, 295 ए, 429 और धारा 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved