भरतपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि अपना घर आश्रम द्वारा (By Apna Ghar Ashram) की जा रही सेवा (The Service being done) प्रेरणादायक है (Is Inspiring) । अशोक गहलोत ने अपना घर आश्रम में जोधपुर भवन का लोकार्पण करने के बाद यह बात कही ।
पूर्व सीएम गहलोत ने अपना घर आश्रम द्वारा की जा रही सेवा को अद्भुत और प्रेरणादायक बताया । गहलोत ने कहा कि लावारिस और बेसहारा लोगों की सेवा करना एक बड़ा मिशन है और यह समाज के लिए एक मिसाल पेश करता है। अपना घर संस्था का कार्य सराहनीय है और इसे मिशन की तरह किया जा रहा है। लावारिस और बेसहारा लोगों की सेवा कर उन्हें आश्रय और चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। यह कार्य समाज और सरकार, दोनों की जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और देखभाल से वंचित न रहे।
गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने अपना घर आश्रम के पैटर्न पर हर जिले में ऐसे केंद्र खोलने की घोषणा की थी। लेकिन सरकार बदलने के कारण यह योजना अधर में रह गई। उन्होंने मौजूदा सरकार से अपील की कि इस पहल को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने अपना घर आश्रम के संस्थापक बीएम भारद्वाज को धन्यवाद देते हुए कहा कि—”मैंने देश-विदेश में बहुत कुछ देखा, लेकिन ऐसा सेवा कार्य कहीं और नहीं देखा।”
इससे पहले गहलोत सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। भरतपुर में रातभर रुकने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से राजनीतिक चर्चाएं भी कीं। गहलोत के इस दौरे को राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने मौजूदा सरकार से पूर्व की योजनाओं को पूरा करने की मांग की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved