उज्जैन। अगले महीने से प्रापर्टी की नई गाईड लाईन जारी हो जाएगी। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों की कई लोकेशन पर जमीनों के भाव बढ़ जाएँगे। यही कारण है कि अब इस महीने की शुरुआत से लेकर अब तक रजिस्ट्रार कार्यालयों में रजिस्ट्री कराने जा रहे लोगों की संख्या बढ़ रही है। रजिस्ट्रियों के बढऩे के कारण सर्वर पर भी लोड बढ़ गया है। हालांकि इससे अभी कोई बड़ी परेशानी नहीं आ रही है।
उल्लेखनीय है कि इस साल एक अप्रैल से प्रापर्टी की नई गाईड लाईन जारी हो जाएगी। जिला मूल्यांकन समिति पहले ही शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र की 79 लोकेशन की जमीनों की दरें बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी है। हालांकि रजिस्ट्रार विभाग में अभी 28 मार्च तक आम लोगों से आपत्तियाँ ली जा रही है लेकिन सर्विस प्रोवाइडरों का कहना है कि लोगों को अब लगने लगा है कि इन आपत्तियों के बावजूद भी अगले महीने से कई इलाकों की जमीनों के दाम बढऩा तय है।
यही कारण है कि लोग इस महीने की शुरुआत से पहले के मुकाबले अधिक संख्या में रजिस्ट्रार कार्यालय रजिस्ट्री कराने पहँुच रहे हैं। सेवा प्रदाता संगठन के सुरेन्द्र मरमट ने बताया कि रजिस्ट्रार कार्यालय में अब लगभग 200 से ज्यादा रजिस्ट्रियाँ रोज होने लगी है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में ही मार्च महीने के अंतिम दिनों में नई गाईड लाईन जारी होने से पहले रजिस्ट्रियों की संख्या में इजाफा हो जाता है। इस बार जमीनों के भाव कई क्षेत्रों में बढऩा भी करीब-करीब तय है। इसे देखते हुए उज्जैन के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी लोग अधिक रजिस्ट्रियाँ करा रहे हैं जिससे रजिस्ट्रार विभाग के ऑनलाईन सर्वर पर लोड बढऩे से कई बार परेशानी भी आ रही है लेकिन इसका असर रोज हो रही रजिस्ट्रियों की संख्या पर अभी नहीं हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved