img-fluid

चोरी का लाखों का माल लेकर बाइक से ही नौकर उदयपुर पहुंच गया था

July 03, 2022

  • – नहीं दी थी नौकर की जानकारी थाने को
  • – पुलिस दर्ज कर सकती है बिल्डर पर केस

इन्दौर। कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में एक बिल्डर के यहां हुई लाखों की चोरी करने वाला उसका ही नौकर निकला। नौकर चोरी का लाखों का माल लेकर बाइक से ही उदयपुर पहुंच गया था, लेकिन पुलिस उसे पकडक़र ले आई। हालांकि मालिक ने नौकर की जानकारी थाने को नहीं दी थी, जिसके चलते पुलिस बिल्डर के खिलाफ भी केस दर्ज कर सकती है।

कुछ दिन पहले बिचौली मर्दाना निवासी बिल्डर आशीष मोदी अपने परिवार के साथ यूरोप घूमने गए थे। घर पर पुराना नौकर मोहन कीर निवासी उदयपुर था, लेकिन जब वे आए तो देखा कि घर का सामान गायब है और नौकर भी नहीं है। इस पर उन्होंने कनाडिय़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने शंका के आधार पर नौकर को उदयपुर जाकर गिरफ्तार कर लिया है और छह लाख का माल जब्त कर लिया है, जबकि कुछ माल उसने एक सुनार को बेचा है। उसकी तलाश की जा रही है।


एडीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि नौकर बिल्डर के जाने के बाद घर में रखे लाखों के चांदी और सोने के जेवरात को एक बैग में भरकर बाइक से ही उदयपुर भाग गया था, वहीं बिल्डर ने भी नौकर की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। उसका नाम, पता सही था, इसके चलते पुलिस उसको पकड़ सकी। इसके चलते उनके खिलाफ भी कार्रवाई पर विचार चल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शहर में ऐसी कई घटनाए हुई हैं, जिसमें नौकर हत्या, चोरी और कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इसके चलते पुलिस ने हर व्यक्ति को किरायदार और नौकर की जानकारी आवश्यक रूप से थाने में देने को कहा है, लेकिन फिर भी लोग थाने में जानकारी नहीं देते है, जिसके चलते ऐसी घटनाएं सामने आती हैं।

Share:

रोहित शर्मा टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार, आज आइसोलेशन से आ सकते हैं बाहर

Sun Jul 3 , 2022
लंदन: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर टीम इंडिया को राहत देने वाली खबर आई है. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. ऐसे में वे आज आइसोलेशन से बाहर आ सकते हैं. पॉजिटिव होने के कारण वे इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) 5वें टेस्ट से बाहर हो गए थे. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved