• img-fluid

    शेयर बाजार में तेजी से सेंसेक्स 580 अंक उछला, निफ्टी 15 हजार के पार

  • March 08, 2021

    हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी दिख रही है. सुबह कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 249 अंकों की तेजी के साथ 50,654.02 पर खुला और 10 बजे के आसपास 580 अंकों की उछाल के साथ 50,985.77 तक चला गया.

    इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 64 अंक की तेजी के साथ 15,002.45 पर खुला और बढ़ते हुए 15,111.15 तक पहुंच गया. निफ्टी पीएसयू बैंक में 3 फीसदी की तेजी आई है. निफ्टी में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में गेल, ओएनजीसी, यूपीएल, एक्सिस बैंक, और इंडियन ऑयल शामिल रहे.

    अडानी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक (APSEZ) जोन के शेयर सोमवार को 52 हफ्ते की ऊंचाई 768.40 रुपये पर पहुंच गए. असल में कंपनी के बोर्ड ने विंडी लेकसाइड इनवेस्टमेंट को तरजीह के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. यह शेयर 800 रुपये कीमत पर जारी किए जाएंगे, इसी वजह से आज शेयर बाजार में भी इसके शेयर चढ़ गए. इस आवंटन के द्वारा कंपनी 800 करोड़ रुपये जुटाएगी.

    हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में रहे. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 329 अंकों की गिरावट के साथ 50,517.36 पर खुला. एग्रो केमिकल कंपनी हेरंबा इंडस्ट्रीज शेयर बाजार में दमदार एंट्री हुई है.

    कारोबार के अंत में सेंसेक्स 440.76 अंकों की गिरावट के साथ 50,405.32 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान दोपहर सवा दो बजे के आसपास सेंसेक्स करीब 686 अंकों की गिरावट के साथ 50,160.54 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 103 अंकों की गिरावट के साथ 14,977.95 पर खुला और गिरते हुए 14,862.10 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 142 अंक टूटकर 14,938.10 पर बंद हुआ.

    Share:

    महिला दिवस...या महिला ही जीवन

    Mon Mar 8 , 2021
    कहने को उसे घर की मालकिन कहा जाता है… लेकिन घर के बर्तनों पर भी बच्चों का नाम लिखा जाता है एक दिन महिला का… या पूरा जीवन उस नारी शक्ति का, जिसके दम पर इस देश के घरों की बुनियाद… बच्चों में संस्कार… मातृत्व का बोध… पुरुषों का प्रभुत्व और देश की संस्कृति टिकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved