औरया। उत्तर प्रदेश के औरया जिले (Auraya district of Uttar Pradesh) से ऑनर किलिंग (Honor Killing) में एक लड़की को प्रेमी से बात करने की सजा मौत मिली। इस घटना को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि मृतक लड़की के तीनों चाचाओं ने मिलकर दिया था। लड़की की बड़ी ही बेरहमी से गला घोंटकर हत्या की गई। परिवार की इज्जत (family honor) और लड़के पर शक न हो इस वजह से उसके शव को एक कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने मृतक लड़की के चाचाओं को पकड़ कर अपना जुर्म कबूल (confess the crime) कर लेने की बात कही और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी की तलाश जारी है।
औऱया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र (Dibiyapur Police Station Area) के गांव सेहुद (village sehud) में 15 फरवरी को पुलिस को एक सूचना मिलती है कि एक लड़की का शव कुएं में पड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती है। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने लड़की का शव कुएं से निकाला तो लड़की की पहचान सेहुदा गांव की रहने वाली एक लड़की अप्सना (काल्पनिक नाम) के रूप में हुई जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मृतक लड़की के परिजनों ने शव की शिनाख्त भी की और पुलिस को हत्या की वजह बताई कि मेरी भतीजी किसी शिवम (Shivam) नाम के लड़के से प्यार करती है वह उसी से बातचीत भी करती थी।
मृतक लड़की के चाचा यासीन के कहने पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। साथ ही शक के आधार पर लड़की के प्रेमी शिवम नाम के युवक पूछताछ के लिए उठा लिया। पुलिस को कोई पुख्ता सबूत न मिलने पर एसपी अभिषेक वर्मा में सीओ के साथ एसओजी टीम गठित (SOG team formed) कर घटना के खुलासे के लिए लगा दी। मामले की तह तक जब पुलिस पहुंची तो पुलिस के भी होश उड़ गए कि कैसे इस हत्या के पीछे की वजह ऑनर किलिंग का मामला जुड़ा हुआ है और जो वादी है वही आरोपी है। पुलिस ने मृतक लड़की के चाचाओं को उठाकर पूछताछ की तो पता चला कि अपनी भतीजी की हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग है।
आरोपी यासीन, फ़रियाज, इशरार (Yasin, Fariyaz, Israr) के कई बार समझने के बाद भी उन की बात न मानकर वह शिवम से फोन पर बात करती थी। उस रात भी वह लड़के से बात कर रही थी जिसके बाद हम लोगों ने मिलकर अपनी भतीजी का गला दबा कर उस की हत्या कर दी और शव को एक कुएं में फेंक दिया। शक हम लोगों पर न जाए, इसलिए हमने लड़के को फोन किया जिससे हत्या का शक उस लड़के पर जाए। इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक वर्मा (SP Abhishek Verma) ने बताया कि ऑनर किलिंग (owner killing) का मामला है जिसमें चाचाओं ने मिलकर अपनी भतीजी का गला दबाकर हत्या की क्योंकि वह एक लड़के से बातचीत किया करती थी। हत्या के बाद शव को इन लोगों ने कुएं में फेंक दिया था। लड़की के मोबाइल से आखिरी कॉल (last Call) लड़के को की गई थी जिससे हत्या का शक लड़के के ऊपर जाए। सीओ ओर हमारी टीम (CO and our team) ने मिलकर इस ऑनर किलिंग का खुलासा किया है। एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved