नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में पुलिस ने एक युवक को सैन्य ठिकानों की तस्वीर पाकिस्तान के वॉट्सऐप ग्रुप में भेजने के आरोप में अरेस्ट किया है। 21 साल के संजीव कुमार पर आरोप है कि उसने देवलाली में सैन्य ठिकानों के फोटो पाकिस्तान भेजे हैं। देवलाली में स्कूल ऑफ आर्टिलरी, आर्टिलरी सेंटर और कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल जैसे अहम सैन्य प्रतिष्ठान हैं।
पुलिस ने बताया कि संजीव कुमार को शुक्रवार को एक सैनिक ने उस समय पकड़ा जब वह देवलाली कैंप में मिलिटरी हॉस्पिटल एरिया के मोबाइल से फोटो खींच रहा था। यहां फोटोग्राफी प्रतिबंधित है। जब उसके फोन की जांच की गई तो पाया गया कि कथित तौर पर उसने पाकिस्तान के एक वॉट्सऐप ग्रुप में फोटो भेजे हैं।
इसके बाद उसे शनिवार शाम को देवलाली पुलिस कैंप के सुपुर्द कर दिया गया। सैन्य अधिकारी की शिकायत पर उसके खिलाफ ऑफिशल सीक्रेट ऐक्ट की धाराओं के तहत अरेस्ट कर लिया गया है। मूलत: संजीव बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है। वह देवलाली कैंप रेलवे स्टेशन के पास रहता है और सैन्य इलाके में मजदूर के तौर पर काम करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved