• img-fluid

    सेहत के लिए वरदान है इन फल-सब्जियों के बीज, गंभीर बीमारियों से बचानें में है मददगार

  • March 17, 2022

    नई दिल्ली. क्या आप जानते हैं कि कुछ फलों और सब्जियों (fruits and vegetables) के बीज भी आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकते हैं. हालांकि, कई लोग ये बीज फेंक देते हैं, लेकिन अगली बार किसी भी सब्जी के बीज फेंकने से पहले जान लेना कि उसका इस्तेमाल कैसे हो सकता है. माना जाता है कि ये बीज बहुत पौष्टिक (nutritious) होते हैं. इनमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर, फैट, विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट (Minerals and Antioxidants) मौजूद होता है, जिसके चलते इन्हें किसी भी डिश में शामिल किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि ऐसी कौन-से बीज(Seed) हैं, जिसे आपको कचरे के डिब्बे में फेंकने के बजाय इस्तेमाल करना चाहिए.

    पपीते के बीज भी है बड़े काम के
    इसके अलावा पपीते (Papayas) के बीज भी बड़े काम के होते हैं. माना जाता है कि पपीते के बीज कई बीमारियों का बेहतरीन इलाज हैं. इस बीज में कई बीमारियों और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के जोखिम को रोकने की क्षमता होती है. पपीते के बीज फ्लेवेनॉइड्स और पॉलीफेनॉल्स से भरपूर होते हैं. आप पपीते के बीजों को कच्चा खा सकते हैं, लेकिन इन्हें खाते समय थोड़ा सावधान रहें, क्योंकि इनकी गंध थोड़ी तेज होती है.


    इमली के बीज से हार्ट रहेगा फिट
    इसके अलावा कम ही लोग जानते होंगे कि इमली की बीज भी आपके लिए अच्छे साबित हो सकते हैं. माना जाता कि ये बीज न केवल आपके दिल के स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं, दांतों के लिए भी फायदेमंद हैं. इतना ही नहीं इन्हें खाने से संक्रमण होने की संभावना भी कम होती है.

    कद्दू के बीज(Pumpkin seeds) हैं बड़े काम का
    ​कद्दू के बीज ज्यादातर लोग फेंक देते होंगे, लेकिन बता दें कि ये बीज बेहद ही काम के होते हैं. माना जाता है कि इनमें फैट और विटामिन(Fats and Vitamins) बहुत अच्छी मात्रा में मौजूद होती है. इसलिए ये आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजूबत करते हैं. कद्दू के बीजों को कच्चा खाया जा सकता है, लेकिन भुने हुए बीज और भी ज्यादा टेस्टी लगते हैं.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    केरल कांग्रेस में खींचतान, राज्यसभा सीट को लेकर सुधाकरन ने सोनिया गांधी से की मुलाकात

    Thu Mar 17 , 2022
    नई दिल्ली। केरल कांग्रेस में खींचतान (Tension in Kerala Congress) के बीच राज्य अध्यक्ष के. सुधाकरन (K. Sudhakaran) ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात कर (Meets) राज्यसभा सीट (Rajya Sabha seat) के लिए पार्टी के उम्मीदवार (Party Candidate) पर चर्चा की (Discussed) । केरल में कांग्रेस जहां एम. लिजू के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved