- कलेक्टर, एसपी ने ली कल बैठक-मेटर डिटेक्टर भी चालू होगा
- और बेग स्केनर भी-मंदिर के आसपास कैमरों की संख्या बढ़ेगी
उज्जैन। महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं और इस संबंध में अधिकारियों ने बैठक बुलाई थी जिसमें कलेक्टर, एसपी ने इस पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि महाकालेश्वर मन्दिर में प्रदेश और देश के कोने-कोने से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिये आते हैं। साथ ही विशेष पर्वों पर यहां काफी भीड़ रहती है। ऐसे में सुरक्षा तथा असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर निगरानी रखने के लिये मन्दिर परिसर में साथ ही अन्य प्रमुख स्थानों में अत्याधुनिक कैमरे और सुरक्षा उपकरण लगाये जाने पर बैठक में चर्चा की गई।
बैठक में कंपनी के अधिकारियों द्वारा पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से महाकाल मन्दिर परिसर में लगाये जाने वाले डोम कैमरे, बुलेट कैमरे, हाईस्पीड डोम, वीडियो वाल, बैगेज स्केनर, डीएफएमडी, एचएचएमडी के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही इन्हें लगाने के लिये चिन्हित किये गये स्थानों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि मन्दिर के अन्दर और परिसर में सीसीटीवी कैमरे (हाई रिसोल्यूशन) लगाये जाना प्रस्तावित है। इनके माध्यम से 24&7 कंट्रोल रूम से निगरानी की जा सकेगी। फेशियल रिकग्नेशन (चेहरे की पहचान) आधारित आईपी सीसीटीवी सिस्टम लगाया जायेगा। प्रमुख प्रवेश द्वारों पर एक्स-रे बैगेज स्केनर लगाये जायेंगे।