• img-fluid

    घर-दुकान के बाहर नींबू मिर्च लटकाने का रहस्य ! वैज्ञानिक कारण जान रह जाएंगे हैरान

  • August 24, 2022

    नई दिल्‍ली। आपने देखा होगा कि कई लोग अपने घरों और दुकानों के बाहर नींबू मिर्च (lemon pepper) लटकाते हैं. कई लोग तो अपनी गाड़ियों में भी नींबू मिर्च लगा लेते हैं. इसे कुछ लोग अंधविश्वास मानते हैं. वहीं, कुछ लोग नींबू मिर्च लटकाने में आस्था रखते हैं. लोगों का मानना है कि नींबू मिर्च लटकाने से उनके घर और मकान को बुरी नजर (evil eye) नहीं लगती. बुरी ताकतों से बचने के लिए लोग इसे घरों में लटकाते हैं. लेकिन घरों के बाहर नींबू मिर्च लटकाने के पीछे वैज्ञानिक कारण(scientific reason) भी है. आइए बताते हैं.

    बुरी नजर से बचाता है
    वास्तु के मुताबिक, घरों और दुकानों के बाहर नींबू मिर्च लटकाने से बुरी नजर से बचा जा सकता है. नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन बुरी नजर के प्रभाव को कम करता है. इसे लटकाने से सभी नेगेटिव एनर्जी आपकी प्रॉपर्टी से दूर रहती है. अगर दुकानों में इसे लटकाते हैं तो आपके बिजनेस (Business) में तरक्की होती है.



    क्या है इसके पीछे का साइंस?
    घरों या दुकानों के पीछे नींबू मिर्च लटकाने के पीछे साइंस भी छिपा है. दरअसल, जब हम मिर्च और नींबू जैसी चीजें अपनी आंखों के सामने देखते हैं तो मन में इसका स्वाद महसूस करने लगते हैं. इसके चलते ज्यादा देर तक हम उसे देख नहीं पाते हैं और वहां से फौरन अपना ध्यान हटा लेते हैं.

    सेहत की भी करता है रक्षा
    इसके साथ ही वैज्ञानिक दृष्टि (scientific point of view) से देखा जाए को तो नींबू अत्यधिक खट्टा और मिर्च अत्यधिक तीखा होता है. अगर इसे हम किसी दरवाजे पर लटकाते हैं, तो इसके तेज गंध से मक्खी कीट-पतंगे घर के भीतर एंट्री नहीं करते. इससे आसपास का वातावरण भी शुद्ध होता है. इसे घर के बाहर लटकाने से हमारी सेहत भी अच्छी रहती है.

    प्लास्टिक के नींबू मिर्च न लटकाएं
    आजकल बाजार में प्लास्टिक के बने हुए नींबू मिर्च भी मिलते हैं. कई लोग इसे ही घरों और दुकानों (homes and shops) पर लटका लेते हैं. आपको बता दें कि इसका कोई फायदा नहीं है. क्योंकि न तो इसमें से कोई गंध आती है, न ही वास्तु के हिसाब से इसका कोई फायदा है. इसलिए आप हमेशा घर में ताजा नींबू और मिर्च का इस्तेमाल करें और इसे रोजान बदलते रहें.

    Share:

    मप्र में भारी बारिश से बिगड़े हालात, आज मिल सकती है राहत, जानें अन्य राज्यों के हाल

    Wed Aug 24 , 2022
    नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy rain) ने तबाही मचा दी है। भारी बारिश से बनी आपदा की स्थिति से निपटने अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) खुद मैदान में उतर आए हैं. चौहान ने अपने इलाके विदिशा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved