मुंबई: बिग बॉस (Bigg Boss) छोटे पर्दे का ऐसा रियलिटी शो है, जो कमाई के मामले में बाकी सभी रियलिटी शोज से काफी आगे है. हर साल बिग बॉस के नए सीजन का फैंस दिल थामकर इंतजार करते हैं. बिग बॉस हर साल नए-नए रिकॉर्ड ब्रेक करता हुआ नजर आता है. बिग बॉस सीजन 16 भी ब्लॉकबस्टर रहा है. अब सोचने वाली बात ये है कि हर साल बिग बॉस आता है और करोड़ों खर्च करके जाता है. करोड़ों खर्च करने के बाद बिग बॉस के कमाने का जरिया क्या-क्या है?
बिग बॉस का घर : बिग बॉस के मेकर्स हर साल घर को नई-नई थीम देते हैं. इस घर को मशहूर हस्तियां मिलकर हर साल नया लुक देती हैं. घर की एक-एक चीज पर बारीकी के साथ काम किया जाता है. शो के सेट को बनाने के लिए हर साल करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जाते हैं. इसलिए शो के फैंस हर साल घर की पहली झलक देखने के लिए काफी बेकरार रहते हैं.
कंटेस्टेंट्स की फीस : बिग बॉस के घर में हर साल नामी चेहरे नजर आते हैं. वहीं जो सितारा जितना ज्यादा मसहूर होता है उतनी ही ज्यादा उसकी कीमत भी होती है. शो में आने से पहले कंटेस्टेंट्स से कॉन्ट्रेक्ट साइन करवाया जाता है. जिसमें हर वीक के मुताबिक उनका फीस फीक्स होती है. हालांकि शो में अगर उन्हें ज्यादा पसंद किया जाने लगे तो, ये अनाउंट बढ़ाया भी जा सकता है. लेकिन इसके लिए भी टर्म्स एंड कंडीशन होते हैं.
शो पर बनाए जाने वाले सेट्स : अगर आप भी बिग बॉस के दीवाने हो तो आप ये बात जानते होंगे कि हर दिन बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को नए-नए टास्क देता है. इन टास्क को परफॉर्म करने के लिए मेकर्स हर दिन नए-नए सेट्स तैयार करते हैं. जिनमें लाखों रुपए लगते हैं. इस सीजन में भी कई बेहतरीन सेट्स देखने को मिलेगा. इस साल की थीम हॉरर थी.
कॉस्ट्यूम का खर्चा : बिग बॉस के मेकर्स शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स को अच्छा दिखाने के लिए एक डिजाइनर भी हायर करते हैं. जो पूरे सीजन में उनके लुक्स पर काम करते हैं. उन्हें हर वीकेंड के वार के लिए कॉस्ट्यूम भेजते हैं. ताकि वह स्क्रीन पर बेहतर नजर आ सकें. इन सबको मिलाया जाए तो, बिग बॉस के हर सीजन पर करोड़ों की लागत लगती है. इसके अलावा टीम और होस्ट की फीस. कैमरा मैन से लेकर क्रू मेंबर्स तक का खर्चा. राशन से लेकर डॉक्टर्स और भी ना जाने क्या-क्या. लेकिन जब बिग बॉस खर्च करने में जरा भी कंजूसी नहीं करते हैं तो कमाने के मामले में वो कितने आगे होंगे इसका अंदाजा तो आप लगा ही सके हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस हर साल करोड़ों कैसे कमाता है.
फिल्म प्रमोशन : बिग बिग के हर सीजन में हर वीकेंड के बार पर फिल्मी सितारे अपनी-अपनी फिल्मों रो प्रमोट करने के लिए आते हैं. हर डायरेक्टर और सितारा ये बात अच्छे से जानता है कि फिल्म को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस का मंच सबसे बड़ा है. इसलिए महज कुछ मिनट के लिए भी फिल्ममेकर भारी-भारी कीमत चुकाकर यहां अपनी फिल्म प्रमोट करने आते हैं. जो बिग बॉस की कमाई का एक मोटा जरिया है.
एडवरटाइजमेंट : बिग बॉस के घर में यूज होने वाले प्रडोक्ट जैसे फेस वॉश, मेकअप प्रोडक्ट, शैम्पू समेत कई तरह के ब्रैंड का इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं शो के बीच-बीच में कई ब्रैंड्स देखने को मिलते हैं. वहीं सलमान खान भी अक्सर ब्रैंड पार्टनर के नाम लेते हुए दिखाई देते हैं. ब्रैंड प्रोमोशन भी एक बड़ा जरिया शो की कमाई का.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved