इंदौर। पहली बार देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के चुनिंदा विषयों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है एनटीए ने देश भर की 86 यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा आज से शुरू की है इसमें गोपनीयता भी इस तरह रखी गई है कि यूनिवर्सिटी के कुलपति रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारियों को भी परीक्षा केंद्र की जानकारी नहीं है।
यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयुइटी) में आज देश भर के 500 शहरों और 10 अन्य देशों में आयोजित की जा रही है जिसमें तकरीबन 14 लाख 90 हजार छात्रों ने आवेदन किया था देश भर की 44 केंद्रीय यूनिवर्सिटी के साथ 12 राज्यों के प्रमुख यूनिवर्सिटी और 30 अन्य यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा आज सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी यूजी में प्रवेश लेने वाले 34 प्रमुख विभागों की परीक्षा के लिए पहली बार एनटीए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15, 16,19, 20 जुलाई के साथ अन्य तारीख में भी प्रवेश परीक्षा के लिए तय कर रखी है जो 10 अगस्त तक रहेंगी इतनी बड़ी परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भी काफी दिक्कतों का सामना कर रना पढ़ रहा है, इंदौर में बने परीक्षा केंद्र को भी एक दिन पहले ही छात्रों की संख्या की जानकारी दी जा रही है। शुक्रवार को परीक्षा के पहले दिन आईपीएस एकेडमी राऊ में 350 छात्रों को परीक्षा देने पहुंचना था, लेकिन यहां पर 80 फ़ीसदी छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे, दो सत्रों में होने वाली इस परीक्षा कल सुबह 9 से 12 और दोपहर में 2 से 5 तक समय रहेगा। अलग-अलग दिन अलग-अलग छात्रों की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved