img-fluid

कोरोना की दूसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ा असर नहीं: मुख्य आर्थिक सलाहकार

June 01, 2021

नई दिल्ली। मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) केवी सुब्रह्मण्यम (KV Subrahmanyam) का कहना है कि कोरोना (Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) का भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)पर बहुत बड़ा असर पड़ने की आशंका नहीं है लेकिन उन्होंने महामारी (Pandemic)की आगे की राह को लेकर बनी हुई अनिश्चितता के बारे में आगाह किया।
उन्होंने साथ ही कहा कि महामारी (Pandemic) की वजह से पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि क्या मौजूदा वित्तीय वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर दोहरे अंकों में (दस या दस फीसदी से ऊंची) होगी। इस साल जनवरी में जारी आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 में मार्च 2022 में समाप्त होने वाले मौजूदा वित्तीय वर्ष में 11 फीसदी की आर्थिक विकास दर का अनुमान लगाया गया था।



केवी सुब्रह्मण्यम (KV Subrahmanyam) ने कहा कि महामारी की आगे की राह अब भी अनिश्चित है जिसे देखते हुए देश के आर्थिक विकास दर की सटीक संख्या का अनुमान लगाना मुश्किल है। इसके बावजूद उन्होंने कहा कि दूसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर पूर्ण रूप में बहुत बड़ा असर पड़ने की आशंका नहीं है।
मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि आगे बढ़ते समय अर्थव्यवस्था के लिए वित्तीय और मौद्रिक सहायता महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इससे कोविड-19 की एक और लहर की आशंका को कम करने में मदद मिलेगी।
सुब्रह्मण्यम ने मुद्रास्फीति को लेकर कहा कि इसके अनुमानित सीमा में रहने की उम्मीद है और यह निर्धारित सीमाओं से ऊपर नहीं नहीं जानी चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि सामान्य मानसून की उम्मीद के साथ इस वित्तीय वर्ष में खाद्यान्नों का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान है।

Share:

Maharashtra में 15077 नए कोरोना संक्रमित,184 कोरोना मरीजों की मौत 

Tue Jun 1 , 2021
मुंबई। महाराष्ट्र  (Maharashtra) में सोमवार को 15,077 कोरोना (Corona) के नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि बीते 24 घंटे में 184 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।   राज्य में कुल 2,53,367 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 24,850 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 726 नए कोरोना संक्रमित मरीज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved