• img-fluid

    फिल्म ‘इंदु की जवानी’ का दूसरा गाना ‘दिल तेरा’ आज होगा रिलीज

  • December 03, 2020

    अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म ‘इंदु की जवानी’ का दूसरा गाना ‘दिल तेरा’ आज यानि गुरुवार को रिलीज होगा। फिल्म ‘इंदु की जवानी’ में कियारा आडवाणी के अपोजिट आदित्य सील मुख्य भूमिका में होंगे। गाना ‘दिल तेरा’ में कियारा आडवाणी और आदित्य सील रेट्रो अवतार में दिखाई देंगे। कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर गाना ‘दिल तेरा’ का फर्स्ट लुक जारी किया है। फिल्म ‘इंदु की जवानी’ के निर्देशक बंगाली लेखक-फिल्मकार अबीर सेनगुप्ता हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

    अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा-‘हिट रिवाइंड और समय के साथ वापस आए ‘इंदु की जवानी’ के लेटेस्ट गाने ‘दिल तेरा’ के साथ! यह गाना कल रिलीज होगा, साथ बने रहें।’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

    फर्स्ट लुक में कियारा आडवाणी शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है, वहीं आदित्य सील पीले रंग ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने गर्दन में एक रूमाल बांध रखा है। दोनों के बैकग्राउंड में डांसर दिखाई दे रहे हैं और सभी ने कलरफूल ड्रेस पहन रखा है। पिछले दिनों फिल्म का पहला गाना ‘हसीना पागल दीवानी’ रिलीज हुआ था। गाना ‘हसीना पागल दीवानी’ साल 1998 में रिलीज हुए पॉपुलर गाना ‘सावन में लग गई आग’ का रिबूट है। इस गाने को मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है।

    फिल्म ‘इंदु की जवानी’ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। पहले फिल्म 5 जून 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। इस फिल्म से बंगाली राइटर-फिल्ममेकर अबीर सेनगुप्ता बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। फिल्म का निर्माण टी सीरीज, एम्मे एंटरटेनमेंट और इलेक्ट्रिक एपल्स द्वारा किया जाएगा। फिल्म में कियारा आडवाणी इंदु गुप्ता नाम की लड़की के किरदार में नजर आएंगी। गाजियाबाद की रहने वाली इंदु डेटिंग एप का उपयोग करके सच्चा प्यार खोजती है। फिर एक दिन उससे किस तरह गड़बड़ी होने लगती है। फिल्म इसी कहानी पर आधारित है।

     

    Share:

    शादी से पहले ही गर्भवती हो गाई थी कोंकणा सेन, आज मना रही अपना 42वां जन्मदिन

    Thu Dec 3 , 2020
    तितली और पेज 3 जैसी बहुचर्चित फिल्मों से मशहूर हुईं अभिनेत्री कोंकणा सेन (Konkona Sen ) का जन्म 3 दिसम्बर 1979 को हुआ था। वो आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहीं हैं। वह हिंदी और बांग्ला फिल्मों के अलावा टीवी धारावाहिक और वेब सीरीज में सक्रिय हैं। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि बांग्ला है। अभिनय की दुनिया में फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved