वाशिंगटन । टैक्सपेयर्स टैक्स बचाने (save tax) के लिए तरह-तरह के प्रयास करते हैं। लेकिन एक बिलिनेयर ऐसा भी है जो अरबों डॉलर का टैक्स बचाने के लिए अपना घर बदलने के बारे में सोच रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के दूसरे सबसे अमीर (The second richest person) एलन मस्क स्टेट टैक्स से बचने के लिए अमेरिका के एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट होने के बारे में सोच रहे हैं।
टेक्सास में स्टेट टैक्स नहीं
Tesla and SpaceX के सीईओ एलन मस्क अभी कैलिफोर्निया में रहते हैं। यहां टैक्सपेयर्स को स्टेट टैक्स भरना होता है। वे यहां से टेक्सास जाने के बारे में सोच रहे हैं। टेक्सास में कोई स्टेट टैक्स नहीं लगता है। ऐसे में स्टेट टैक्स के रूप में उनके अरबों डॉलर बच जाएंगे।
प्लानिंग को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं
CNBC की रिपोर्ट में एलन मस्क के दोस्तों के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने कई बार कैलिफोर्निया से शिफ्ट होने की बात की है। हालांकि उनके करीबियों ने यह भी कहा कि इस बात को लेकर मस्क ने अभी तक गंभीरता से चर्चा नहीं की है। वे टेक्सास में कहां शिफ्ट होने के बारे में सोच रहे हैं और इसको लेकर उनकी क्या प्लानिंग है, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है।
145 अरब डॉलर कुल संपत्ति
इसी साल मई के महीने में मस्क ने जानकारी दी थी कि वे कैलिफोर्निया की अपनी सारी संपत्ति बेचने जा रहे हैं। इसमें उनका घर भी शामिल है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अभी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स पर 7 दिसंबर को उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 145 अरब डॉलर है। इस साल उनकी संपत्ति में 118 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved