• img-fluid

    भारत ब्रांड गेहूं के आटे और चावल की खुदरा बिक्री का दूसरा चरण शुरू, इस बार महंगा मिलेगा राशन

  • November 06, 2024

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने उपभोक्ताओं को ऊंची कीमतों से राहत देने के लिए भारत ब्रांड (Bharat Brand) के तहत रियायती दर पर गेहूं के आटे (Wheat Flour) और चावल (Rice) की खुदरा बिक्री (Sale) का दूसरा चरण (Second Phase) मंगलवार को शुरू कर दिया है। हालांकि, पहले चरण की तुलना में दूसरे में खरीदारों को अधिक कीमत पर राशन मिलेगा।

    सहकारी समितियों भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ, केंद्रीय भंडार और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिये राशन बेचा जाएगा। दूसरे चरण में गेहूं का आटा 30 रुपये प्रति किलोग्राम और चावल 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से पांच और 10 किलोग्राम के पैकेट में बेचा जाएगा।


    पहले चरण मे दरें क्रमशः 27.5 रुपये और 29 रुपये प्रति किलोग्राम थीं। दूसरे चरण में भारतीय खाद्य निगम से 3.69 लाख टन गेहूं और 2.91 लाख टन चावल आवंटित किया गया है। खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इन सहकारी समितियों की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, यह तब तक जारी रहेगा जब तक आवंटित भंडार समाप्त नहीं हो जाता। यदि और जरूरत होगी तो हमारे पास पर्याप्त भंडार है। पहले चरण में अक्तूबर, 2023 से 30 जून, 2024 तक 15.20 लाख टन गेहूं के आटे और 14.58 लाख टन चावल का वितरण किया गया था।

    Share:

    अमेरिकी संसद में डेमोक्रेटिक पार्टी को झटका, रिपब्लिकन उम्मीदवारों को सीनेट में बहुमत

    Wed Nov 6 , 2024
    वॉशिंगटन। अमेरिकी संसद (US Parliament) में सत्तासीन डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) को झटका लगा है। दरअसल राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में कमला हैरिस (Kamala Harris) अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से पिछड़ रही हैं, लेकिन अब अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में भी रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) की बहुमत हो गया है। अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved