• img-fluid

    त्योहारों पर आ सकती है कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर, सतर्कता ही बचाव

  • October 06, 2020

    • राजधानी में आज 299 कोरोना संक्रमित मिले

    भोपाल। राजधानी में आज 299 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। यह इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में कोरोना का संक्रमण रूकने वाला नहीं है। नवरात्र से दीपावली के बीच कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है। देश-दुनिया के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या डेढ़ से दो गुना तक बढ़ जाती है। भोपाल में कोरोना के केस में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि दूसरी लहर में संक्रमण की दर बढ़ सकती है। मरीज कम मिलने और दूसरी लहर में 20 दिन का अंतर रहता है। आशंका है कि शहर में कोरोना का दूसरा चरण नवरात्र से दीपावली के बीच आ सकता है। इसलिए यह समय बेहद सतर्क रहने का है। इसमें लापरवाही की कोई गुंजाइश न रखें। सितंबर के माह के पहले 25 दिनों में कोरोना ने लंबी छलांग लगाई थी। हर दिन 200-250 मरीज सामने आए थे। फिर कुछ दिन कोरोना का ग्राफ नीचे उतरना शुरू हुआ। अब एक बार फिर बढऩे लगा है।

    ऐसे समझें कोरोना का ट्रेंड
    कोरोना का ट्रेंड लगातार बदलता रहा है। चीन, इटली, व अमेरिका ही नहीं प्रदेश के भोपाल जिले में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़े, फिर कम हुए और अब फिर बढऩे लगे हैं। ऐसे में यदि लापरवाही बरती तो वह भारी पड़ सकती है। क्योंकि मौसम लगातार बदल रहा है, त्योहार सिर पर हैं। त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़ बढ़ती है। ऐसे में यदि शारीरिक दूरी या मास्क लगाने पर ध्यान नहीं दिया तो कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार सकता है।

    अतिरिक्त सावधानी जरूरी
    कोरोना के बदलते ट्रेंड से निपटने के लिए आमजन को अब अतिरिक्त सावधानी रखनी होगी। क्योंकि कोरोना के गिरते आंकड़े आपको लापरवाह न बना दें, इसलिए मास्क, शारीरिक दूरी का पालन करना बहुत जरूरी है। किसी चीज को छूने के बाद साबुन से हाथ धोएं। दफ्तर,प्रतिष्ठान, संस्थान में काम करने वाले व्यक्ति मास्क के साथ शारीरिक दूरी का पालन करें। बाहर खाने-पीने से परहेज करें। घर में पौष्टिक अहार लें। लक्षण आने पर कोरोना की जांच करवाएं व समय पर इलाज लें।

    Share:

    वीरांगना दुर्गावती की जयंती पर फल वितरण तथा पौधारोपण

    Tue Oct 6 , 2020
    भोपाल। भदभदा सेवनिया गोंड सूरज नगर हनुमान मंदिर प्रांगण में भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, पूर्व विधायक, भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेंद्रनाथ सिंह, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी बालिस्ता रावत के उपस्थिति में एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद उईके के नेतृत्व में वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर फल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved