कटनी। जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा खुर्द (Village Deora Khurd) में सोमवार देर शाम नदी में डूबे पांच बच्चों (five children drowned in the river) में से चार के शव मंगलवार सुबह तक खोज लिए गए हैं। रेस्क्यू टीम (rescue team) एक अन्य बच्चे की तलाश में अभियान चला रही है। घटना के बाद से रात भर नदी किनारे ग्रामीणों और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बच्चे आयुष विश्वकर्मा का सोमवार को जन्मदिन था और वह अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने कटनी नदी किनारे आया था। इसी दौरान नदी में नहाते समय यह दुर्घटना हो गई। ग्रामीणों ने नदी किनारे रखे बच्चों के कपड़ों को देखकर पुलिस को सूचना दी थी। एजेंसी/हिस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved