जयपुर । राजस्थान रियल एस्टेट रेग्युलेटरी ऑथोरिटी (RERA) प्रदेश के 355 बिल्डरों (355 builders) पर शिकंजा कसने (Tightened) जा रहा है। यह 355 वह बिल्डर है,जिन्होंने समय पर अपना प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया(Did not complete the project on time) ।
रेरा ने दिसंबर 2020 से मार्च 2021 तक इन सभी बिल्डरों को नोटिस जारी कर दिया है, लेकिन अप्रैल और मई 2021 में कोरोना और लॉकडाउन की वजह से कोई कार्य नहीं हो सका। अभी प्रदेश के इन सभी 355 बिल्डरों के खिलाफ रेरा कोर्ट में मामले जा रहे है और इन सभी बिल्डरों से प्रोजेक्ट वक्त पर पूरा नहीं होने का जवाब मांगा जायेगा। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर रेरा कोर्ट प्रोजेक्ट के प्रमोटरों पर जुर्माना भी लगा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved