डेस्क: भले ही कीमत कितनी भी हो Apple iPhone की दीवानगी ऐसी है कि लोग नया मॉडल खरीदने से पहले ज्यादा नहीं सोचते, लेकिन प्रो मैक्स जैसे मॉडल्स को खरीदने से पहले आप लोगों को सोचना चाहिए. कंपनी के लेटेस्ट iPhone 16 Pro Max की ही बात करें तो इस फोन का हर एक पार्ट बहुत ही ज्यादा महंगा है, आप भी अगर इस मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप लोगों को अपना फोन संभालकर इस्तेमाल करना चाहिए.
कई बार हम लोगों का फोन हाथ से गिर जाता है और नीचे गिरकर स्क्रीन टूट जाती है, लेकिन अगर ऐसा कुछ आप लोगों के आईफोन 16 प्रो मैक्स के साथ हुआ तो आपका तगड़ा नुकसान हो सकता है. चलिए जानते हैं कि कंपनी इस फोन की फ्रंट स्क्रीन को बदलने के लिए आपसे कितने पैसे चार्ज कर सकती है? कंपनी की आधिकारिक साइट पर कौन सा पार्ट कितने रुपए का है, इस बात का एस्टीमेट दिया गया है.
इस फोन की स्क्रीन कितने रुपए की आती है, इस बात की जानकारी आप लोगों को https://support.apple.com/en-in/iphone/repair पर मिल जाएगी. इस लिंक पर जाने के बाद को आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर एस्टीमेट कैलकुलेटर मिलेगा, इस कैलकुलेटर को पार्ट की कीमत बताने के लिए आपसे कुछ जरूरी जानकारी चाहिए होगी.
एस्टीमेट कैलकुलेटर आप लोगों को स्क्रीन को चेंज करने में कितना खर्च आएगा, इस बात का अनुमान बता सकता है. कीमत में बदलाव हो सकता है, सर्विस सेंटर में फोन जमान करने से पहले स्क्रीन रिप्लेसमेंट कॉस्ट की सही से जानकारी जरूर लें.
एस्टीमेट कैलकुलेटर में सर्विस टाइप में क्रैक स्क्रीन ऑप्शन चुने, प्रोडक्ट में आईफोन 16 चुने और फिर मॉडल में आईफोन 16 प्रो मैक्स को चुने. डिटेल्स बताने के बाद जैसे ही आप Get Estimate पर क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि स्क्रीन बदलवाने में कितना खर्च आएगा. एस्टीमेट कैलकुलेटर के मुताबिक, आईफोन 16 प्रो मैक्स की स्क्रीन चेंज करने में 37 हजार 900 रुपए तक का खर्च आ सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved