img-fluid

MP में जानलेवा साबित हो रही भीषण गर्मी, ग्वालियर जिले में हीट स्टोक से पांच लोगों की मौत

May 30, 2024

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भीषण गर्मी (Severe heat) जानलेवा साबित हो रही है। ग्वालियर (Gwalior) जिले में भीषण गर्मी (Severe heat) के बीच पांच लोगों (five people) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। डॉक्टर का कहना है कि दोनों बच्चों की मौत लू लगने (heat stroke) से हुई है। हालांकि इस दावे को लेकर प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बताया जाता है कि एक रिक्शा चालक ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया। इससे पहले भीषण गर्मी के कारण दो लोगों की मौत सोमवार और मंगलवार को हुई है।


बता दें कि ग्वालियर के किला गेट थाना क्षेत्र की कोर्ट मोहल्ला हरिपुरा वार्ड क्रमांक 31 में रहने वाली रामबाबू की पत्नी सुनीता मंगलवार शाम 10:00 बजे अपनी 65 वर्षीय मां भगवती को दवा दिलाने के लिए मुरैना जिले के जोरा जा रही थी। इसी दौरान रामबाबू का 12 वर्षीय बेटा और 15 वर्षीय बेटी साथ चलने के लिए जिद करने लगे। बच्चों की जिद पर वह उन्हें अपने साथ लेकर ऑटो से निकली। जब दवा लेकर वह वापस लौट रही थी तो बीच रास्ते में बेटी की तबीयत बिगड़ गई।

बेटी ऑटो में ही बेहोश हो गई। बहन को बेहोश होता देखकर छोटा भाई कवि की तबीयत बिगड़ गई। ग्वालियर पहुंचते-पहुंचते दोनों की हालत और बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजन तत्काल दोनों को डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद बच्चों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत लू लगने से हुई है। वहीं भीषण गर्मी के चलते सड़क पर ही एक रिक्शा चालक ने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम संजय सिंह यादव (50 साल) है।

महिला थाना के पास पुलिस को संजय का शव पड़ा मिला। मृतक ग्वालियर के बालाजीपुरम इलाके का रहने वाला है। पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। एक दिन पहले भी भीषण गर्मी से एक रिक्शा चालक की मौत हो गई थी। बता दें कि पिछले एक हफ्ते के दौरान ग्वालियर में भीषण गर्मी से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। ग्वालियर चंबल अंचल में इस समय आसमान से आग बरस रही है। हालत यह है कि रोजाना तापमान 47 डिग्री से अधिक पहुंच रहा है।

भीषण गर्मी के चलते ग्वालियर के सभी ट्रैफिक सिगनलों को फ्री कर दिया गया है। कलेक्टर ने भीषण गर्मी को देखते हुए कोचिंग संस्थानों के लिए धारा-144 लागू की है। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि कोई भी कोचिंग संस्थान दोपहर के वक्त कोचिंग चालू नहीं रखेगा। सुबह 6:00 से और 11:00 बजे तक ही कोचिंग चालू रहेगी। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि नौतपा में ग्वालियर चंबल अंचल का तापमान 48 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड हो सकता है। लोगों को घर में ही रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Share:

Wedding सीजन से पहले सारे रिकॉर्ड तोड़ रही चांदी, उच्चतम स्तर पर पहुंची कीमत

Thu May 30 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। शादी सीजन (Wedding season) से पहले सोने और चांदी की कीमतें (Gold and silver prices) सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार (Bullion market of Delhi) में चांदी की कीमत 97,100 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर (All time high) पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved