img-fluid

भीषण गर्मी ने अमेरिका-कनाडा में ढहाया उत्‍पात, अब तक कई लोगों की मौत

July 03, 2021


सालेम । भीषण गर्मी (Scorching Heat) अमेरिका और कनाडा ( America-Canada) में ऐसा कहर ढा रही है कि एयर कंडीशनर (Air Conditioners) और पंखों के बिना घरों में कई लोग मृत पाए गए हैं। इनमें से कुछ तो 97 साल की उम्र तक के बुजुर्ग भी शामिल हैं। मौसम विज्ञानियों (meteorologists) ने प्रशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र (Pacific Northwest Region) और पश्चिमी कनाडा (western Canada) में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी (Record  Heat) की चेतावनी दी थी।

इस चेतावनी के मद्देनजर अधिकारियों ने कूलिंग केंद्र बनाए, बेघर लोगों को पानी वितरित किया और कई अन्य कदम उठाए, फिर भी सैकड़ों लोगों के गर्मी की वजह से मारे जाने की आशंका है। अब तक गर्मी के कारण से अकेले अमेरिका में ओरेगन राज्य में मृतकों की संख्या 79 पहुंच गयी है और ज्यादातर मौतें मुल्टनोमा काउंटी में हुई है।

उधर, कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया की मुख्य कोरोनर लीजा लैपोइंते ने बताया कि उनके कार्यालय को शुक्रवार और बुधवार दोपहर के बीच कम से कम 486 लोगों की ‘अचानक और अप्रत्याशित मौत’ होने की रिपोर्टें मिली हैं। अभी जल्दबाजी होगी कि इनमें से कितनी मौत गर्मी की वजह से हुई लेकिन गर्मी की वजह से ही ये मौत होने की आशंका है।

वाशिंगटन राज्य प्राधिकारियों ने गर्मी के कारण 20 से अधिक लोगों के मरने की खबर दी है। ओरेगन में बेंड शहर में 2 लोगों के शव तो एक सड़क पर पाए गए जहां दर्जनों बेघर लोग शिविरों में रहते हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रशांत उत्तर पश्चिम क्षेत्र में गर्मी बढ़ने की आशंका है। यह क्षेत्र आमतौर पर ठंडा और बारिश के मौसम के लिए जाना जाता है और यहां बहुत कम गर्मी पड़ती है जिससे ज्यादातर लोगों के पास एयर कंडीशनर नहीं हैं। अमेरिका के सिएटल, पोर्टलैंड तथा कई अन्य शहरों में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं और कुछ जगहों पर तो पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है।

Share:

MP: भाइयों ने की बहन के साथ क्रूरता, पूरे गांव के सामने बांधा और लाठी-डंडों से पीटा

Sat Jul 3 , 2021
अलीराजपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से महिला की बेरहम पिटाई (brutal beating of woman) का Video इंटरनेट पर वायरल (Viral) हो रहा है. महिला को उसी के घरवाले लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उसे पेड़ से लटका कर भी पीटा गया. पूरी घटना के बाद अलीराजपुर पुलिस(Alirajpur police) ने चार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved