img-fluid

इंदौरी आयकर छापों का दायरा बढ़ा… सेठिया से लेकर ठेकेदारों के घर भी पहुंची टीमें

February 04, 2023

इंदौर। मेहता समूह (Mehta Group) पर दो दिन पहले डाले गए आयकर छापे अभी भी जारी हैं। बल्कि संबंधित ठेकेदारों से लेकर पार्टनरों के ठिकानों पर भी टीमें पहुंची है। सूत्रों का कहना है कि सेठिया परिवार के यहां भी टीम ने जाकर पूछताछ की है, तो कालोनियों का विकास करने वाले एक बड़े ठेकेदार अख्तर और उसके रिश्तेदारों के खजराना स्थित घरों पर भी पड़ताल की जा रही है। बीते कुछ समय में ही अख्तर ने लगभग 100 करोड़ रुपए के ठेके और खुद की कॉलोनियां भी काट दी।


बीसीएम समूह (BCM Group) पर आयकर छापे की कार्रवाई आज तीसरे दिन भा जारी रही। सूत्रों के मुताबिक 10 से 12 करोड़ की नकदी और बैंक लॉकरों की जानकारी मिली है। वहीं 40 से अधिक ठिकानों पर जांच-पड़ताल की गई। समूह की शैक्षणिक संस्थान में पार्टनर रहे स्व. महेन्द्र सेठिया के निवास पर भी आयकर टीम के जाने की सूचना सामने आई, तो इसी तरह एक अन्य कॉलोनियों में पार्टनर रहे गांधी के ठिकाने पर भी टीम गई, तो कॉलोनियों को विकसित करने वाले एक चर्चित ठेकेदार अख्तर के यहां से बड़े पैमाने पर नकदी और दस्तावेज मिलने की जानकारी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि बीसीएम समूह की कॉलोनियों को विकसित करने के अलावा अख्तर ने खुद भी इंदौर-उज्जैन रोड पर दो-तीन कॉलोनियां काट दी और लगभग 100 करोड़ रुपए तक का कामकाज किया है।

Share:

KRK ने निभाया अपना वादा! अब नहीं करेंगे फिल्म रिव्यू, यूजर्स बोले- हैप्पी रिटायरमेंट

Sat Feb 4 , 2023
डेस्क। केआरके (KRK) अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) की वजह से लाइमलाइट (limelight) में रहते हैं। वह फिल्मी सितारों (movie stars) पर खूब टिप्पणियां करके चर्चा बटोरते हैं। आए दिन कोई न कोई फिल्म स्टार केआरके के निशाने पर होता है। इसके अलावा केआरके अक्सर फिल्मों के रिव्यू (movie reviews) करते भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved