इंदौर। मेहता समूह (Mehta Group) पर दो दिन पहले डाले गए आयकर छापे अभी भी जारी हैं। बल्कि संबंधित ठेकेदारों से लेकर पार्टनरों के ठिकानों पर भी टीमें पहुंची है। सूत्रों का कहना है कि सेठिया परिवार के यहां भी टीम ने जाकर पूछताछ की है, तो कालोनियों का विकास करने वाले एक बड़े ठेकेदार अख्तर और उसके रिश्तेदारों के खजराना स्थित घरों पर भी पड़ताल की जा रही है। बीते कुछ समय में ही अख्तर ने लगभग 100 करोड़ रुपए के ठेके और खुद की कॉलोनियां भी काट दी।
बीसीएम समूह (BCM Group) पर आयकर छापे की कार्रवाई आज तीसरे दिन भा जारी रही। सूत्रों के मुताबिक 10 से 12 करोड़ की नकदी और बैंक लॉकरों की जानकारी मिली है। वहीं 40 से अधिक ठिकानों पर जांच-पड़ताल की गई। समूह की शैक्षणिक संस्थान में पार्टनर रहे स्व. महेन्द्र सेठिया के निवास पर भी आयकर टीम के जाने की सूचना सामने आई, तो इसी तरह एक अन्य कॉलोनियों में पार्टनर रहे गांधी के ठिकाने पर भी टीम गई, तो कॉलोनियों को विकसित करने वाले एक चर्चित ठेकेदार अख्तर के यहां से बड़े पैमाने पर नकदी और दस्तावेज मिलने की जानकारी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि बीसीएम समूह की कॉलोनियों को विकसित करने के अलावा अख्तर ने खुद भी इंदौर-उज्जैन रोड पर दो-तीन कॉलोनियां काट दी और लगभग 100 करोड़ रुपए तक का कामकाज किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved