छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में एक स्कूली छात्र को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में नाबालिग स्कूली छात्र को कुछ लड़के मुर्गा बनाकर मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नाबालिक लड़का जिसके साथ मारपीट की जा रही है वह कौन है और कहां का रहने वाला है फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है। वहीं आरोपियों की भी तलाश की जा रही है|
बताया जाता है कि पिटाई करने वाले लड़कों ने पूी घटना का वीडियो बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो अब वायरल हो रहा है। झगड़े की वजह क्या थी और स्कूली छात्रा के साथ मारपीट क्यों की जा रही है फिलहाल इस बात का पता नहीं लग पाया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है पीटने वाले लड़कों और पिटने वाले छात्र का पता लगाने में जुट गई है |
सुनसान जगह पर ले जाकर की मारपीट
छात्र से मारपीट एक सुनसान जगह पर की गई है। पीटने वाले 5 से 6 लोग हैं। साथ ही स्कूल के कुछ अन्य छात्र भी दिखाई दे रहे हैं जो की दूर खड़े पूरा मंजर देख रहे है। मारपीट करने वाले लड़के बड़े ही आराम से न केवल पिटाई करते हैं बल्कि वीडियो बनाकर वहां से आराम से निकल गए |
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved