अकोला: महाराष्ट्र से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. राज्य के अकोला शहर के स्कूल में एक, दो नहीं बल्कि दस बच्चों के साथ छेड़छाड़ की गई. अकोला शहर के कौलखेड क्षेत्र के एक स्कूल में एक कर्मचारी ने दस बच्चों के साथ की. आरोपी की पहचान हेमंत विट्ठल चांदेकर के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
घटना सामने आने के बाद जिला एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन की महिला समन्वयक हर्षाली गजभिये की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया है कि घटना की आगे की जांच जारी है. स्कूल की कुछ महिला अध्यापिकाएं प्रशिक्षण के लिए 5 मार्च से शहर से बाहर गई हुई थी. ऐसे में स्कूल के प्रबंधन की जिम्मेदारी हेमंत चांदेकर को सौंपी गई.
मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने चौथी और सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली दस छात्राओं के साथ दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न किया. इस मामले से हड़कंप मच गया है. स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद छात्रों ने उन्हें बताया कि उनके साथ क्या हुआ था? इसके बाद शिक्षकों ने स्कूल के प्रिंसिपल को घटना की जानकारी दी. इसके बाद निदेशक ने तत्काल मामले की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी हेमंत चांदेकर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी चांदेकर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved