बरेली (Bareilly) । यूपी (UP) में स्कूल फीस जमा न करने पर परीक्षा में बैठने से रोकने पर 14 साल की एक छात्रा ने सुसाइट(suicide) कर लिया. एसपी (सिटी) राहुल भाटी ने कहा कि परिवार की शिकायत के आधार पर मामले की जांच का आदेश दिया गया है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन (school management) से भी पूछताछ की जा रही है.
बारादरी निवासी लड़की के पिता अशोक कुमार ने शिकायत में कहा, “मेरी बेटी एसूरजमुखी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नौवीं कक्षा की छात्रा थी. आर्थिक तंगी के कारण मैं उसकी स्कूल की फीस नहीं जमा कर पाया था. फीस जमा करने के लिए कुछ समय मांगा था लेकिन स्कूल प्रशासन ने कथित तौर पर उनकी बेटी को शुक्रवार को परीक्षा नहीं देने दी.
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी इससे बहुत आहत हुई. वह परीक्षा छूटने पर साक्षी परेशान थी, इसलिए घर लौटने के बाद कथित तौर पर उसने कमरे में जाकर साड़ी से फांसी (Execute) लगा ली. बेटी का शव देखकर घर में चीख-पुकार मच गई.
वहीं घटना सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, अशोक मूलरूप से नवाबगंज (Nawabganj) के अभय राजपुर गांव के रहने वाले हैं. वह बारादरी के दुर्गानगर में किराए के मकान में रह रहे हैं. वह मजदूरी करता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved